अमेरिकन टेक कंपनी मोटोरोला ने अपने 2 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। `मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा` की कीमत ₹59,999 और `मोटोरोला एज 30 फ्यूजन` की प्राइस ₹42,999 रखी गई है। दोनों मोबाइल 8 सितंबर को लॉन्च होने थे, फिर तारीख 10 सितंबर की गई।
अब फाइनली 13 सितंबर को दोनों स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में आ गए हैं। 22 सितंबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में दोनों की बिक्री शुरू हो जाएगी।
एज 30 अल्ट्रा में 200MP कैमरा
8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ‘मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा’ इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर में अवेलेबल है। 200MP, 50MP, 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 60MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ क्वालकोम स्नैपड्रैगन 8+ जेन वन प्रोसेसर रहेगा
वॉटर प्रूफ है फ्लैगशिप फोन
एज 30 अल्ट्रा में 2400×1080 पिक्सल की हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलेगी। 3D कर्व्ड ग्लास पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। 198.5 ग्राम के स्मार्टफोन में डुअल नेनो सिम लगेगी। मोबाइल के वॉटर प्रूफ होने का भी दावा किया गया। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर मोबाइल एक्चुअल रेट से करीब 5000 रुपए तक सस्ता मिलेगा।
7 मिनट के चार्ज में दिन भर चलेगा
4610mAh लिथियम आयन बैटरी 125W टर्बो पावर टाइप-C और 50W टर्बो पावर से वायरलेस चार्जिंग होगी। मोटोरोला ने दावा किया 7 मिनट के चार्ज में ही मोबाइल पूरा दिन फंक्शन करेगा। अपडेटेड एंड्रॉइड-12 ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर कस्टमर को मॉडर्न यूजर एक्सपीरिएंस देगा।
फ्यूजन का कैमरा 50MP का
मोटोरोला एज 30 फ्यूजन भी 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रहा है। 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ मोबाइल कॉस्मिक ग्रे और सॉलिड गोल्ड कलर में अवेलेबल है। इस फोन में 50MP, 13MP और 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
मैट ग्लास के कारण यूनिक है फ्यूजन
मैट ग्लास और राउंड एज से यूजर को प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा। बॉक्स में आपको 68W टर्बो पावर टाइप-C टू टाइप-C चार्जर मिलेगा। 4400 mAh लिथियम बैटरी के साथ फ्यूजन क्वालकोम स्नैपड्रैगन 888+ 5G प्रोसेसर पर वर्क करेगा। 175 ग्राम के स्मार्टफोन की डिस्प्ले, प्रोसेसिंग और ऑपरेटिंग सिस्टम अल्ट्रा की तरह ही है।