मोदी सरकार ने किसानों को दी राहत, यूरिया समेत तमाम खाद पर बढ़ाई सब्सिडी

0

 मोदी सरकार ने देश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए यूरिया पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। साथ ही किसानों की मांग को पूरा करने के लिए सरकार को बाहर से बड़ी मात्रा में खाद का आयात करना पड़ रहा है। इसके बावजूद सरकार ने खाद की कीमतें बढ़ाने के बजाय सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि किसानों पर इसका बोझ ना पड़े।

किस खाद पर कितनी मिलेगी सब्सिडी?

  • यूरिया पर मिलने वाली सब्सिडी को 1500 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रति बैग किया गया।
  • डीएपी पर सब्सिडी 1200 से बढ़ाकर 1650 की गई है।
  • NPK पर सब्सिडी 900 से बढ़ाकर 1015 रुपये की गई है।
  • SSP पर ये सब्सिडी 315 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये की गई है।
  • रबी सीजन में इस सब्सिडी के जरिए सरकार ने किसानों को 28 हजार करोड़ दिये हैं।

खरीफ फसलों की कटाई के बाद अब रबी फसलों की बुवाई शुरू होने वाली है। इस बीच देश के कई राज्यों से खाद की किल्लत की खबरें आ रही हैं। वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी से खाद के आयात में कमी आई है। यही कारण है कि स्थिति काफी खराब हो रही है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद की बढ़ती कीमतों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया है कि सरकार खाद की कीमतों को बढ़ाने के बजाए उन पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाएगी ताकि किसानों की लागत में होने वाली बढ़ोतरी को रोका जा सके और उनके मुनाफे में बढ़ोतरी की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here