‘मोदी सिस्टम के कुशासन के कारण है ब्लैक फंगस बीमारी: राहुल गांधी

0

भारत में कोरोना के मामलों में काफी हद तक गिरावट आई है लेकिन इस बीमारी से होने वाली मौतें अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं। बीते दो हफ्ते में कोरोना संक्रमण की दर करीब 10 फीसद कम हुई है और एक्टिव केस भी घटे हैं। वहीं देश में कोरोना टीके की कमी बनी हुई है और राजधानी दिल्ली सहित कई जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटरों को बंद करना पड़ा है।देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में कमी नजर आ रही है। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में लगातार बड़ी संख्या में एक्टिव केस कम हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोविड से होने वाली मौतों के आकंड़े चिंताजनक हैं। इन सबके बीच ब्लैक फंगस के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है जिसके बाद केंद्र ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया है। वहीं टेस्टिंग की बात करें तो बीते चौबीस घंटे में 20 लाख से अधिक लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here