वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर १ शंकर नगर में निजी कंपनी के द्वारा टावर लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। जिसका वार्ड वासियों के द्वारा २० फ रवरी को टॉवर निर्माण स्थल पर एकत्रित होकर जमकर विरोध किया गया। वहीं उक्त संबंध में जिला कलेक्टर, एसडीएम, सीएमओ सहित समस्त अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर १ वर्ष पूर्व भी मोबाइल टावर निर्माण करने का प्रयास किया गया था। जिसको लेकर वार्डवासियों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की गई थी। इसके बाद यह कार्य रुक गया था जिसका प्रकरण जिला कलेक्टर के न्यायालय में प्रारंभ था। ऐसे में १९ फरवरी को पुन: टावर कंपनी के द्वारा युक्त स्थान पर टावर के लिए गड्ढा खोद दिया गया है। जिसको लेकर वार्डवासियों में काफ ी आक्रोश व्याप्त है ,जिनके द्वारा उक्त मोबाइल टावर को उक्त स्थान पर नहीं लगाने की मांग की जा रही है। क्योंकि यह टावर लग जाता है तो भविष्य में हम रहवासीजन सहित पशु पक्षियों को बच्चों व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। वहीं मुख्य मार्ग पर ३३ के वी बड़ी लाइन निकली हुई है जिससे हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है। यदि यह टावर लगता है तो भविष्य में परेशानी ही होना है। जिसको लेकर हमारी मांग है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए टावर को अन्यंत्र स्थान पर स्थानांतरित किया जायें। जिससे कि वार्डवासियों को भविष्य में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
टावर लगने से स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा-ढालचंद बिसेन
वार्डवासी ढालचंद बिसेन ने बताया कि यह यहां पर जो टावर के लिए गड्ढा खोदा गया है इस टावर निर्माण से सभी वार्ड वासियों को आपत्ति है। मोहल्ले में लोगों के मकान लाइन से बने हुए हैं ,हर वर्ग के लोग यहां पर निवास करते हैं। ऐसे में उन लोगों को नुकसान होगा इस विषय को लेकर हमारी आपत्ति पहले से बनी हुई है भविष्य में इसे केवल समस्या ही बनेगी। टावर का जो रेडिएशन निकलेगा वह स्वास्थ्य पर असर डालेगा इस संबंध में हमारे द्वारा पूर्व में भी शिकायत की गई थी। परंतु उसमें क्या हुआ इसकी अभी जानकारी स्पष्ट नहीं है। यह लोग हमें पुराना ही कागज दिखा रहे हैं यहां पर गड्ढा खोद दिया गया है हम यही चाहते हैं कि टावर यहां पर नहीं बनना चाहिए।
टावर नही लगाने का विरोध किया जा रहा है परंतु कोई प्रतिसाद नहीं मिला-ममता मेश्राम
वार्डवासी ममता मेश्राम ने बताया कि यह वार्ड नंबर १ है आवासीय क्षेत्र है यहां टावर नहीं बनना चाहिए पास में आंगनबाड़ी है। सभी बच्चे खेलते रहते हैं हम भी यहां पर घूमते रहते हैं सामने कॉलेज और पीछे स्कूल है। लोग यहां पर रहते हैं इसलिए हम टावर यहां नहीं बनने देना चाहते। हमारे द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है परंतु कोई प्रतिसाद देखने नहीं मिल रहा है। यह लोग पुराने ही दस्तावेज दिखा रहे हैं बीच में शिकायत के बाद मामला शांत हो गया था। तो हम भी शांत थे कि टावर रुक गया होगा यह सोचकर किंतु उन्होंने कल आकर यहां पर गड्ढा खोद दिया। कोई यहां पर था नहीं जबरदस्ती उन्होंने किया है । यदि लोग रहते तो यह गड्ढा नहीं हो पता इसे हटाना चाहिए रेडिएशन फैलेगा बिजली चमकेगी हम लोगों को समस्या होगी।
आवासीय परिसर में टावर लगाने की अनुमति नही देना चाहिए- निरंजन बिसेन
स्कूल प्राचार्य निरंजन बिसेन ने बताया कि मुझे फ ोन पर जानकारी लगी तो यहां पर आकर देखा है टावर का काम चालू हो गया है। हम सभी शंकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी है यहां एक खाली प्लाट है उस पर कोई मोबाइल कंपनी का टावर लगने वाला है। जबकि यह आवासीय परिसर है १०० मीटर की परिधि में शासकीय प्राथमिक स्कूल और दूसरा कैरियर स्कूल है चारों तरफ लोग निवास कर रहे हैं। यह जो गड्ढा खोदा गया है उसके किनारे श्री नागेश्वर का मकान है । इसके पहले भी यह खोदने के लिए आए थे किंतु उस समय विरोध कर मना कर दिया गया था और शिकायत नगर पालिका और जिला कलेक्टर को किए थे। यह प्रकरण जिला कलेक्टर के यहाँ चल रहा है उसके बावजूद अचानक आकर बड़ा गड्ढा खोद दिया गया है । हमने दस्तावेज देखे तो नहीं पर यहां लोग बता रहे हैं कि उसके दस्तावेज पुराने हैं। इस प्रकार कलेक्टर के यहां विचाराधीन मामले में ऐसा खोदना ठीक नहीं है और आवासीय परिसर में टावर की अनुमति देना भी नहीं चाहिए।