जनपद पंचायत बिरसा के ग्राम पंचायत घुम्मूर अंतर्गत आने वाले ग्राम भोंगाद्वार के करीब दो दर्जन आदिवासी लोग जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर सड़क और विद्युत सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव ग्राम पंचायत घुम्मूर में आता है इस पंचायत में 4 गांव घुम्मूर, चिखली, मुरकुट्टा और बिरकोना आते हैं। उनके गांव में आज तक लाइट नहीं आई, न हीं विद्युत पोल पहुंचे। लाइट नहीं होने के कारण उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मोबाइल चार्ज करने के लिए उन्हें चार-पांच किलोमीटर दूर दूसरे गांव जाना पड़ता है। यही नहीं वे लोग मिट्टी तेल पर आश्रित रहते हैं लेकिन मिट्टी तेल भी बड़ी मुश्किल से एक 2 लीटर ही मिलता है। ऐसे में उन्हें घर में उजाले के लिए बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर होता है बच्चे लोग पढ़ाई नहीं कर पाते।