खंडवा। इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर मोरटक्का के निकट नर्मदा नदी के पुल ट्रक खराब हो जाने से मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। इससे पुल के दोनों को वाहनों की करीब दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई। करीब पांच घंटे की मशक्कत के ट्रक हटने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। इस बीच छोटे वाहनों और बसों को नर्मदा पर बने एक्वाडक पुल से निकाला गया। मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी होने से वाहन रेंग कर चलने के साथ ही बार-बार ट्रेफिक जाम हो रहा है। इससे लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि गुरूवार सुबह पांच बजे के लगभग नर्मदा पुल के अंतिम सिरे पर खेडीघाट पर बुरहानपुर की ओर से केला भर कर आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे-11 जीए 7499 का पहिया सड़क के गड्ढ़े में उतरने से उसका गुल्ला टूट गया।

इससे ट्रक बीच सड़क में ही खड़ा हो गया। इससे इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई। करीब दस बजे तक ट्रक को जगह पर ही सुधारने के बाद एक ओर से यातायात शुरू हो सका। राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढ़े हो चुके हैं लेकिन रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि इस मार्ग पर टोल बेरियर नहीं होन से भारी वाहनों को दबाव अत्यधिक है। News Updating…
