मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा आशीर्वाद

0

निर्धारित कार्यक्रम से 27 मार्च को देरी से पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने लगभग आधा घंटे का रोड-शो किया है और भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। शाम होने से हेलिकाप्टर उड़ने के समय के मद्देनजर सीएम डॉ. मोहन यादव ज्यादा समय नहीं दे सके लेकिन जिले की जनता और भाईयों बहनों की जयकार करते हुए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि जब तक वह प्रत्याशी को जीता नही देते है चैन से नहीं बैठेगें।

आपको बता दे की 27 मार्च को नामांकन के अंतिम दिन, नामांकन जमा करने के बाद भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी की चुनावी आगाज रैली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्ही.डी. शर्मा, केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में बालाघाट पहुंचे जिले में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिर मिलने का वादा करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की बागडोर सौंपने, कार्यकर्ता प्रदेश की 29 सीट दिलाने का संकल्प करें और तब तक चैन से ना बैठे, जब तक भाजपा को वोट नहीं दिला देते। भाजपा प्रत्याशी के लिए पूरा समय निकालकर जुट जाए। भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी की जगह सीएम के जुबान से कविता नाम निकल गया, हालांकि सीएम ने गलती सुधारी और भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here