आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक सिर्फ चार मैचों में 16 विकेट लिए हैं। वर्ल्ड कप में शमी के शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस पायल घोष ने उनसे शादी की इच्छा जाहिर की है। इस वर्ल्ड कप में उनकी सफलता को देखते हुए पायल ने शमी के लिए शादी का प्रपोजल रखा है। अक्सर पायल अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में रही हैं। पायल ने पूरी दुनिया के सामने शमी को शादी के लिए प्रपोज किया है।