कोरोना संक्रमण के बाद तेजी के साथ म्युकोमायसिस ब्लैक फंगस
से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिसको लेकर इस बीमारी को महामारी घोषित किए जाने की मांग की जा रही थी जिसको लेकर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के हेल्थ कमिश्नर आकाश त्रिपाठी के द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए म्युकोमायसिस ब्लैक फंगस
को अनुसूचित संक्रामक रोग घोषित किया है
इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान सीएमएचओ डॉ मनोज पांडे ने बताया कि हेल्थ कमिश्नर के द्वारा म्युकोमायसिस को अनुसूचित संक्रामक रोग घोषित किया गया है जिसके तहत यदि किसी व्यक्ति को यह बीमारी होती है तो उसे प्रशासन को सूचित करना होगा या फिर स्वास्थ्य विभाग को इस बीमारी के विषय में बताना अनिवार्य होगा ताकि उस बीमारी का समय रहते उपचार किया जा सके