म.प्र.राज्य अंतर जिला सिनियर महिला कबड्डी  चैम्पियनशिप में बालिकायें दिखा रही अपना जौहर

0

वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में २७ मई २०२३ से ईगल स्पोर्टिंग क्लब वारासिवनी एवं जिला कबड्डी संघ बालाघाट के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य रूप से  मध्यप्रदेश कबडडी संघ उपाध्यक्ष राजेश पाठक, जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा, महासचिव अजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल गुरुनानी, सचिव रमेश दीक्षित,पूर्व नपा अध्यक्ष धवल मॉडल, कन्हैया पात्रे, नारायण प्रसाद तिवारी, कैलाश जैन ,भेजेन्द्र चौधरी, अजाब शास्त्री, सोनू जैन,जुगल खण्डेलवाल सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम बालिकाओं से अतिथियों के द्वारा परिचय कराकर मैंच प्रांरभ किया गया।   जिसमें पहला मैच आरसीसी भोपाल और जबलपुर जिला में आरसीसी भोपाल विजयी, दूसरा मैच छिंदवाड़ा कारपोरेशन और नर्मदा पुरम कारपोरेशन में छिंदवाड़ा कारपोरेशन विजयी, तीसरा मैच देवास एकेडमी और कटनी जिला में देवास एकेडमी विजयी, चौथा मैच बालाघाट और नर्मदा दल अकैडमी में बालाघाट एकेडमी विजयी ,पांचवा मैच सागर जिला और नरसिंहपुर जिला में सागर जिला विजयी, छटवा मैच जबलपुर कारपोरेशन और उज्जैन जिला में जबलपुर विजयी, सातवां मेच इंदौर कारपोरेशन  और सिवनी अकैडमी में इंदौर कारपोरेशन विजयी, आठवां मैच हरदा कारपोरेशन और मंडला जिला में हरदा विजयी, नवा मैंच रीवा जिला और जबलपुर अकैडमी में रीवा जिला विजयी, दसवां मैच देवास एकेडमी और बालाघाट जिला में देवास अकैडमी विजयी रही। वहीं दुसरी पॉली में खेला गया  पहला मैच इंदौर कारपोरेशन और सागर जिला में खेला गया। जिसमें इंदौर कारपोरेशन विजयी रही । इसी प्रकार दूसरा मैच  बालाघाट जिला और कटनी जिला में खेला गया जिसमें बालाघाट विजयी रहा। तीसरा मैच देवास अकैडमी और नर्मदाअंचल अकैडमी ने खेला जिसमे विजय देवास एकेडमी विजयी, चौथा मैच जबलपुर कारपोरेशन और सिवनी एकेडमी में जबलपुर कारपोरेशन विजयी, पांचवा मैच इंदौर कारपोरेशन और उज्जैन जिला में इंदौर कारपोरेशन विजयी,  छठवां मैच रीवा कारपोरेशन और सतना जिला में   रीवा कारपोरेशन विजयी, सातवां मैच नर्मदा खेल अकादमी और नर्मदा पुरम कारपोरेशन में   नर्मदा खेल अकादमी विजयी, आठवां मैच इंदौर अकैडमी और जबलपुर जिला में  इंदौर अकैडमी विजयी, नवा मैच रीवा जिला और सतना कारपोरेशन में रीवा जिला विजयी, दसवां मैच  ग्वालियर जिला और मंडला जिला में ग्वालियर जिला विजयी रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here