नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया का कहना है कि नवाज ने उन्हें उनके बच्चों सहित घर से निकाल दिया है। आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वो कह रही हैं नवाज ने गार्ड्स की मदद से उन्हें घर में घुसने नहीं दिया।
वीडियो में उनकी बेटी सड़क पर खड़ी होकर रोती दिखाई दे रही है। आलिया के मुताबिक, वर्सोवा पुलिस स्टेशन से लौटने के बाद उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया गया। आलिया का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक बाप अपने बच्चों के साथ ऐसा कर सकता है।
यकीन नहीं हो रहा नवाज ऐसा कर देगा-आलिया
आलिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ’40 दिन घर रहने के बाद मुझे वर्सोवा पुलिस स्टेशन पर बुलाया गया। वहां से लौटने के बाद नवाज ने गेट पर गार्ड्स खड़े कर दिए और मुझे और मेरे बच्चों को सड़क पर बेरहमी से छोड़ दिया। मेरी बेटी को विश्वास नहीं हो रहा है कि उसका अपना बाप ऐसा कर सकता है। वो सड़क पर खड़े होकर रो रही है।
गनीमत है कि मेरे एक रिश्तेदार ने रहने के लिए मुझे एक कमरा दे दिया। नवाज ने जो किया है उससे पता चलता है कि वो कितनी छोटी मानसिकता का आदमी है। हालांकि तुम चिंता न करो, मैं उस देश की नागरिक हूं जहां हमेशा न्याय होता है और मुझे उम्मीद है कि न्याय जल्द ही मिलेगा। तुम ये हरकत करके मुझे और मेरे बच्चों को तोड़ नहीं सकते।’
एक कमरे में बच्चों सहित रहना पड़ रहा है..
आलिया ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में कहा कि नवाज उन्हें जानबूझकर परेशान कर रहा है, ताकि बच्चों की कस्टडी उन्हें मिल जाए। आलिया ने कहा, ‘नवाज बहुत गिर गया है। वो जो फिल्मों में रोल करता है, रियल लाइफ में भी वही काम कर रहा है।
गुरूवार देर रात को जब उसने हमें बेघर किया तो मैं अपनी नीस के यहां रही, जो खुद मुंबई में अपने भाई के साथ स्ट्रगल कर रही है। वह कॉस्ट्युम डिपार्टमेंट में है तो उसके एक रूम के कमरे में हम पांच लोग रह रहे हैं। बाकी मैं लोगों से मदद मांग रही हूं कि इस वक्त जो सिचुएशन है, उससे खुद को और अपने बच्चों को निकाल सकूं।