नगर में इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है बीच सड़क पर खड़े होकर सब का रास्ता रोक देना पशुओं के लिए आज आम बात हो गई है चाहे दिन हो या रात यह आवारा मवेशी अक्सर सड़कों पर खड़े ही नजर आते हैं। आप चाहे शहर के किसी भी मार्ग पर चले जाइए आपको आवारा पशुओं का झुंड सड़कों के बीचो बीच बैठा नजर आ ही जाएंगा। शहर में बेखौफ होकर घूम रहे आवारा मवेशी जहां एक ओर यातायात व्यवस्था पर खासा असर डाल रहे हैं तो वहीं यमदूत बनकर दुर्घटनाओं को न्यौता देते भी नजर आ रहे हैं।आप शहर के विभिन्न मार्गो में आवारा पशुओं के झुंड को धमाचौकड़ी कर तांडव मचाते देख सकते हैं यह आवारा पशु आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं। शहर में पिछले कई वर्षों से काँजीहौस नहीं है वहीं नगर पालिका की हाका गैंग भी नजर नहीं आ रही है किसी की रोक टोक न होने और कोई भी कार्यवाही ना होने के चलते पशु मालिक इस बात का फायदा उठाकर अपने मवेशियों को आवारा सड़को पर छोड़ रहे हैं। वही पशु मालिकों पर कार्रवाई ना होने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है
इन मार्गों को मवेशियों ने बनाया अपना अड्डा
वैसे तो शहर के सभी मार्गो में आप इन आवारा मवेशियों को आराम फरमाते देख सकते हैं लेकिन शहर के बाईपास, शहर के बस स्टैंड, काली पुतली चौक, मेन रोड ,गुजरी बाज़ार,जय स्तंभ चौक, अंबेडकर चौक अस्पताल रोड, भटेरा चौकी, बूढ़ी मार्ग, वारासिवनी रोड, हनुमान चौक ,सब्जी मंडी ,सरेखा बाई पास, व गोंदिया रोड सहित अन्य चौक चौराहों व मार्गों पर इन दिनों आवारा मवेशियों का झुंड यातायात व्यवस्था को बाधित करता नजर अक्सर नजर आ जाता है।जिससे राहगीर काफी परेशान हैं।
यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा व्यापक असर
आवारा पशुओं के जमघट के कारण शहर के विभिन्न चौक चौराहों व अन्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है यह आवारा मवेशी जहां ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं बीच सड़क में आराम फरमाने के कारण यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है राहगीरों द्वारा भगाने पर भी मवेशी अपनी जगह से टस से मस नहीं होते।
दुर्घटनाओं की बढ़ी आशंका
यू तो इन आवारा पशुओं ने सड़को को ही अपना ठिकाना बना रखा है लेकिन पशुओं के इन ठिकानो में वाहन चालकों की मुसीबत काफी बढ़ा दी है कई जगह आवारा पशु वाहन के एकाएक सामने आ जाते हैं इस कारण वाहन चालकों अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है।
धमाचौकड़ी कर मचा रहे तांडव
बेखौफ आवारा मवेशी सड़कों पर झूड बना कर घूम रहे हैं जो बीच सड़क में कभी भी लड़ाई कर तांडव मचाते नजर आ रहे हैं जिसके चलते आम नागरिकों को वाहन चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दुर्घटना होने की आशंका भी काफी बढ़ गई है।
कहां गई हाका गैंग
आपको बताए कि नगर में कांजी हाउस की व्यवस्था नहीं है चाह कर भी लोग इन आवारा मवेशियों से छुटकारा नहीं पा रहे हैं वहीं नगर पालिका द्वारा आवारा मवेशियों को खदेडने के लिए हाका गैंग बनाई गई थी जो आवारा मवेशियों को सड़कों से खदेड़ने और उन्हें गौशाला तक पहुंचाने का कार्य करती थी। लेकिन नगरपालिका की हाका गैंग भी अब नजर नहीं आ रही है। जिसका खामियाजा राह चलने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
पशु मालिकों पर कार्यवाही करनी चाहिए _अनिल कसार
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं पूर्व पार्षद अनिल कसार ने बताया कि नगर में बहुत से मवेशी घूम रहे हैं। लोगों की गाड़ियों में रखा अनाज निकाल कर खा लेते हैं। पशु मालिक उन्हें आवारा छोड़ रहे हैं, पशु सड़क पर बैठ जाते हैं जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। नगर पालिका की हाका गैंग खत्म हो चुकी है नगर में मवेशी पकड़ना ही बंद कर दिया गया है । जिससे बहुत ज्यादा परेशानी बढ़ गई है वहीं आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं । हमारी मांग है कि पशु के मालिकों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
आवारा मवेशियों को पकड़ने की जल्द शुरू की जाएगी कार्रवाई _राहंगडाले
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरके राहंगडाले ने बताया कि उन्होंने अभी-अभी नगरपालिका में प्रभार ग्रहण किया है फिलहालहाका गैंग का काम बंद है। जल्द ही हाका गैंग के सहयोग से आवारा मवेशियों को पकड़ने का काम किया जाएगा।