दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है। यहां रोजाना काफी फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड करती हैं। इस एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल हैं। इन्हें टर्मिनल-1, टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 कहा जाता है। टर्मिनल-1 को अब फिर से यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। यहां डेढ़ महीने एक हादसा हो गया था, जिसके बाद यहां से सभी प्रकार की उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। इन तीन टर्मिनल में से यात्रियों को कौन-सा टर्मिनल ज्यादा पसंद है, इसे लेकर एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है। यह सर्वे लोकल सर्किल्स (LocalCircles) की ओर से किया गया है। इस सर्वे में दिल्ली-एनसीआर के 34 हजार से ज्यादा यात्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इनमें 66 फीसदी पुरुष और 34 फीसदी महिलाएं शामिल रहीं।
यात्रियों ने बताया, कौन सा टर्मिनल है फेवरेट
सर्वे में 10974 यात्रियों से पूछा गया था कि उन्हें डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए कौन सा टर्मिनल सबसे ज्यादा पसंद है। इस पर 47 फीसदी यात्रियों ने टर्मिनल-3 का नाम लिया। वहीं दूसरे नंबर पर टर्मिनल-1 रहा। 6 फीसदी यात्रियों को टर्मिनल-2 सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। वहीं 14 फीसदी यात्री ऐसे भी रहे जिन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा टर्मिनल अच्छा है और कौन सा नहीं।
वहीं 12357 यात्रियों से पूछा गया कि देश के किसी दूसरे शहर से दिल्ली आने पर उन्हें कौन सा टर्मिनल ज्यादा पसंद आता है, तो इसमें टर्मिनल-1 ने बाजी मारी। 50 फीसदी यात्रियों ने टर्मिनल-1 को बेहतर बताया। वहीं दूसरे नंबर पर टर्मिनल-3 रहा। 37 फीसदी यात्रियों ने इस टर्मिनल को पसंदीदा बताया। यहां भी 13 फीसदी यात्री ऐसे रहे जिन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा टर्मिनल अच्छा है और कौन सा नहीं।