यात्री खुद भगदड़ के लिए जिम्मेदार है! रेलवे के अधिकारी ये कौन सी कहानी सुना रहे

0

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हुए। इस हादसे की जांच के लिए भारतीय रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठित की है। कमिटी ने भगदड़ के सारे वीडियो सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। चश्मदीदों ने बताया कि प्लेटफॉर्म 14 पर भगदड़ हुई। रेलवे ने अनाउंसमेंट किया कि प्रयागराज के लिए एक स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है। इसके बाद दोनों प्लेटफॉर्म पर धक्का-मुक्की शुरू हुई। हालांकि रेलवे अधिकारी कुछ अलग ही कहानी बता रहे हैं। एक अधिकारी ने तो भगदड़ के लिए यात्रियों की ही गलती बता दी।

‘बड़ी संख्या में लोग जमा हुए इसलिए हुई भगदड़’

रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार ने भगदड़ पर कहा, “मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस भयावह घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया। यह भगदड़ इसलिए हुई क्योंकि बड़ी संख्या में यात्री पैदल पुल पर एकट्ठा हुए थे। यह घटना उस समय हुई जब महाकुंभ के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई दो विशेष ट्रेनें स्टेशन से निकल रही थीं।’

‘सीढ़ियों से एक यात्री के फिसलकर गिरा’

वहीं उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, ‘कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। इसी दौरान फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 14-15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर एक यात्री के फिसलकर गिरने से उनके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी।

‘नहीं बदला गया था किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म’

उन्होंने रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म बदलने की बात से भी इनकार किया। उन्होंने कहा कि एक उच्च स्तरीय समिति इसकी जांच कर रही है। लेकिन कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी और ना ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था। अब प्लेटफॉर्म पर स्थिति सामान्य है। सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here