ग्रामीण थाना अंतर्गत हट्टा रोड पर बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से ठोस मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार एक युवक और दो युवती घायल हो गए। 11 सितंबर को 12:00 बजे करीब यह सड़क दुर्घटना उसे समय हुई जब तीनों मोटर साइकिल में बालाघाट से गोदरी वॉटरफॉल देखने जा रहे थे। तीनों घायल मलाजखंड थाना क्षेत्र के हैं।। जिनमें अत्यधिक चोट लगने से घायल युवक विकेश पिता जयचंद मरावी 21 वर्ष ग्राम गोवारी थाना मलाजखंड निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है वही दोनों युवती जिनमे प्रियंका पिता रमेश परते 25 वर्ष मेघा पिता रेवनसिह परते 23 वर्ष दोनों ग्राम बाकीगुड़ा थाना मलाजखंड निवासी है।जिन्हें इस दुर्घटना में मामूली चोटें आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकेश मरावी बालाघाट में किराए से रहकर सरदार पटेल कॉलेज डोंगरिया में बी एड की पढ़ाई कर रहा है और प्रियंका परते मेघा परते भी बालाघाट में रहकर यहां पढ़ाई कर रही है। 11 सितंबर को विकेश मरावी के साथ में प्रियंका परते और मेघा परते मोटरसाइकिल में बालाघाट से गोदरी वॉटरफॉल देखने के लिए जा रहे थे। साथ में उनके साथी भी मोटरसाइकिल से गोदरी वॉटरफॉल देखने जा रहे थे। 12 बजे करीब नवेगांव गोंदिया रोड से हट्टा तरफ जाते समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। यात्री बस की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार विकेश , मरावी मेघा परते और प्रियंका परते मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए। इस दुर्घटना के तुरंत बाद ही पीछे से आ रहे हैं उनके साथी लोगों ने घायल विकेश मरावी को मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल लाकर भर्ती के वहीं 108 एंबुलेंस से मेघा परते और प्रियंका परते को जिला अस्पताल लाया गया। जहां ।।अत्यधिक चोट लगने से घायल विकेश मरावी को भर्ती किया गया वहीं इन दोनों युवती का प्राथमिक उपचार किया गया।