यात्री सुविधाओं के मददेनजर पैसेंजर ट्रेनें होगी पुन: चालू

0

यात्री सुविधाओं के मददेनजर पैसेंजर ट्रेनें पुन: चालू होने जा रही है। कोरोना महामारी के बाद बंद की गई पैसेंजर ट्रेनों को चालू करने की बार-बार मांग उठती रही है। मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों ने डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय से कहा है कि बंद की गई ट्रेनों को चालू किया जाए। जिस पर डीआरएम ने वरिष्ठ स्तर पर बातचीत करके ट्रेनों को चालू करने का भरोसा दिया था। यह भी कहा है कि इन ट्रेनों का अच्छा विकल्प मेमू ट्रेनें हैं, जिनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सदस्यों ने यह बात हबीबगंज डीआरएम कार्यालय में मंगलवार को बुलाई बैठक में कही।बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से पैसेंजर ट्रेनें बंद है या फिर इक्का-दुक्का ही चल रही है। इन्हें चालू कराने की मांग उठती रही है। तब भी रेलवे गंभीर नजर नहीं आ रहा है इन ट्रेनों को चलाने का निर्णय मंडल स्तर से नहीं, बल्कि जोन व रेलवे बोर्ड स्तर से होने हैं लेकिन मांग मंडल स्तर से भी भेजी जा सकती है।इन ट्रेनों को मजदूर, किसानों की ट्रेनें भी कहते हैं। जिनमें खासकर कम आय वर्ग के यात्री सफर करते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत थी कि ये छोटे-छोटे स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलती थी। जिसमें गांव के लोग शहरों तक आना-जाना करते थे। इन ट्रेनों के बंद होने से कई ग्रामीण परिवारों के आय का जरिया ही बंद हो गया है। डीआरएम ने बैठक को संबोधित किया। समिति सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित ने मंडल की उपलब्धियों, आगामी योजनाओं व अधोसंरचना से जुड़े कार्यों की जानकारी दी। एडीआरएम योगेश कुमार सक्सेना व रश्मि दिवाकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। डीआरएम ने जानकारी दी कि पांच स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं। छह जोड़ी नई ट्रेनें, नौं जोड़ी विशेष नई ट्रेनें, 14 ट्रेनों में कोच, छह स्टेशनों पर 16 लिफ्ट, भोपाल, बीना एवं इटारसी स्टेशन पर 2-2 एस्केलेटर लगाएं हैं। 65 स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिये शौचालय बनाकर आठ पर कोच गाइडेंस प्रणाली की सुविधा दे दी है। स्टेशनों पर शेड निर्माण, रेल लाइनों का दोहरीकरण, तिहरीकरण, छोटे स्टेशनों का विकास, अंडरपास, ओवरपास बना रहे हैं। ट्रैक के किनारे बाउंड्रीवाल का काम भी चल रहा है। सदस्यों ने भोपाल स्टेशन से राज्यरानी व विंध्याचल एक्सप्रेस के समय में बदलाव करने, झांसी-इटारसी पैसेंजेर को चालू करनें, ट्रेन 51607/08-51609/10 पैसेंजर की सेवा बहाल करें। नागदा-बीना पैसेंजर को पुराने समय से चलाने, गुना-ग्वालियर रेलखंड के दोहरीकरण करें। गुना-ग्वालियर के बीच मेमू ट्रेन चलाने तथा बावड़ियां कलां अंडरब्रिज को पूरा करें। रानी कमलापति स्टेशन पर बैटरी चलित कारों की संख्या बढ़ाने की मांग भी रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here