भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच आज (शनिवार) खेला जाएगा। यह मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ मैदान पर खेला जाएगा। पांच मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम 2-1 से आगे है। भारत की नजरें सीरीज बराबर करने पर होगी। वहीं, इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। चहल 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के नजदीक हैं।
क्या टूटेगा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड?
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल फिलहाल सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में 11वें स्थान पर है। उन्होंने 78 मैचों में 95 विकेट झटके हैं। युजवेंद्र को 100 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट की जरूरत है। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहिद अफरीदी से आगे निकल जाएंगे। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने 99 मैचों में 98 विकेट लिए हैं। यदि चहल 4 विकेट लेते हैं, तो अफरीदी से आगे निकल जाएंगे।
शाकिब के नाम सबसे ज्यादा विकेट
फिलहाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम है। उनके नाम 117 मैचों में 140 विकेट हैं। दूसरे स्थान पर 107 मैचों में 134 विकेट के साथ न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी है। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान हैं। उन्होंने 82 मुकाबलों में 130 विकेट झटके हैं।