पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा है जो राहगीरों से लूटपाट करते थे। लुटेरों ने दो युवकों को चाकू दिखाकर लूटा था। लूटपाट की जल्दबाजी में बदमाश खुद का मोबाइल ही छोड़ गए। जूनी इंदौर थाना पुलिस ने इसी मोबाइल से तफ्तीश शुरू की और आरोपितों तक जा पहुंची।वाकया पलसीकर कालोनी स्थित जैकब आबाद धर्मशाला के पास का है। गुरुवार रात करीब नौ बजे प्रेमनगर निवासी जितेंद्र पुत्र राघवेंद्र ओचानी दोस्त के साथ जा रहा था। अचानक स्कूटर पर तीन युवक आए और दोनों को रोक लिया। उन्हें चाकू अड़ा दिया और मोबाइल छीन लिए। इस दौरान एक बदमाश का मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो वह मोबाइल मिल गया।एएसपी राजेश व्यास ने उसी मोबाइल के आधार पर पड़ताल शुरू की और सिम कार्ड किस के नाम पर है, यह जानकारी जुटा ली। शुक्रवार देर रात पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी के मुताबिक आरोपितों में दो नाबालिग हैं। उधर, गांधीनगर थाना पुलिस सुनसान रास्तों में राहगीरों से लूटपाट करने वाले अर्जुन व उसके सालों श्रवण और आकाश से पूछताछ कर रही है। तीनों को कोल्ड स्टोरेज के आपरेटर जगदीश लोवंशी को लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टीआइ संतोषसिंह यादव के मुताबिक, गिरोह का मास्टर माइंड अर्जुन है। उससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
मरीज ने अस्पताल में ही लगा ली फांसी, मौतनंदानगर निवासी 64 वर्षीय हरिसिंह ने बीमा अस्पताल में इलाज के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हीरानगर थाना पुलिस के मुताबिक, हरिसिंह को पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे कई दिनों से गंभीर बीमारी से परेशान थे। दो दिन पहले ही आपरेशन हुआ था। शुक्रवार देर रात वे बीमा अस्पताल के खाली वार्ड में गए और चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। हरिसिंह ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि वे बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं। उनकी मौत के बाद परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान नहीं किया जाए। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।