बहेला पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार करने और वीडियो बनाकर उसका लगातार शारीरिक शोषण कर, गर्भपात करवाने के आरोप में फरार आरोपी विकेश चौरे 27 वर्ष बहेला निवासी को गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल बालाघाट भिजवा दिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के गोंदिया जिला निवासी इस 22 वर्षीय लड़की की शादी 22 जुलाई 2021 को हो गई थी और वह अपने पति के साथ रह रही थी किंतु इसके पूर्व 2019 से इस लड़की का प्रेम संबंध विकेश चौरे बहेला लांजी निवासी से चल रहा था। जिसने इस लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार करके वीडियो बनाई थी और उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विकेश चौर इस लड़की का देहशोषण करते आ रहा था। इस दौरान यह लड़की गर्भवती भी हुई किंतु विकेश चौरे ने उसे दवाई खिलाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया था। किंतु विकेश चौरे ने इस लड़की के साथ शादी नहीं की और मारपीट करके जान से मार डालने की धमकी दे दी। जिसकी रिपोर्ट इस लड़की ने पुलिस थाना गोंदिया में की थी। जहां पर विकेश चौरे ग्राम बहेला लांजी निवासी के अपराध दर्ज किया और पुलिस के द्वारा मामले की तस्दीक शुरू की वहीं अपराध दर्ज होने के बाद विकेश चौरे फरार हो गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी। हाल ही में बहेला पुलिस ने विकेश चौरे को गिरफ्तार करके उसे लांजी की अदालत में पेश कर दिए। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल बालाघाट भिजवा दिया गया है।