जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लवेरी में पड़ोसी से झगड़ा होने से मानसिक तनाव में आकर एक 21 वर्ष की लड़की ने कुएं में छलांग लगा दी ।कुएं में कूदने से घायल लड़की कुमारी सावन पिता मिताराम लिल्हारे 21 वर्ष ग्राम लवेरी निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को 3 बजे पड़ोसी तिलक चंद बम्बूरे कि नातन, सावन के घर आकर उससे बेर मांग रही थी। जिसे सावन ने मना कर दी थी । इसी को लेकर सावन और उसके पड़ोसी तिलक चंद बंबूरे के बीच झगड़ा हो गया। तिलक चंद बम्बूरे ने सावन को गाली गुप्तार किया था। जिसके मानसिक तनाव में आकर सावन कुआं में खुद गई।