युवाओं ने चोरी की गाड़ी चला रहे व्यक्ति को पुलिस को सौंपा

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के युवाओं के द्वारा १३ फ रवरी को चोरी की मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक को पडक़र थाने में लाकर पुलिस को सौंप दिया गया है। जिसके पास से युवाओं के द्वारा एक होंडा साइन मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई है। जिसमें उनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में लंबे समय से लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की बात सामने आ रही थी। जिनके द्वारा पुलिस थाने में शिकायत भी की गई थी। परंतु कोई पता ना चलने पर उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में पता किया जा रहा था। ऐसे में थाने की बाउंड्रीवॉल से महज ५० मीटर की दूरी पर निवासरत शौकत अली के घर से होंडा शाइन काले कलर की ५ और ६ फ रवरी की रात में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई थी। उनके द्वारा भी थाने में शिकायत देकर लगातार पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान १३ फ रवरी की दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति उक्त मोटरसाइकिल को चलता हुआ नगर में देखा गया। जिसे रोककर युवकों के द्वारा मोटरसाइकिल अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ कर वारासिवनी थाने में लाकर पुलिस को सौंप दिया गया वहीं घटना की भी जानकारी दी गई। इस दौरान मोटरसाइकिल मिलने की आशा में करीब तीन व्यक्ति थाने पहुंचे जिनकी मोटरसाइकिल चोरी हुई थी।

सब्जी खरीदने गया था बाजार उसी समय बाईक हुई चोरी-महेश लाडे

महेश लाड़े ने बताया कि मंगलवार को ५.३० बजे मैं उत्कर्ष सिटी में बाजार चौक पर गाड़ी खड़ी कर सब्जी लेकर १५ मिनट में आया तो मोटरसाइकिल मेरी गायब थी। जिसे आसपास पता किया कहीं नहीं मिली मेरी डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी ५० एमडी ७००३ चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत हमने थाने में कियें और थाना प्रभारी से चर्चा हुई उन्होंने किसी पुलिस वाले को कहा कि तुरंत मामले में जांच करो। यह जो चोर पकड़ा है उसके पास में एक और गाड़ी है परंतु मेरी नहीं है । इसका कोई गेंग होगा यहां आने पर पता चला कि तीन चार गाडिय़ां चोरी हुई है।

मोहल्ले का एक लडक़ा गाड़ी चलाता दिखा उसे पडक़र पुलिस के हवाले कर दिया-सलमान अली

सलमान अली ने बताया कि हमारे मामा के घर से ८ से १० दिन पहले मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। रात में २ बजे करीब इसके बारे में हमने पता किया तो बालाघाट के चोर है ऐसी सूचना मिली थी। दोस्त भाई इधर उधर पता कर रहे थे तभी मोहल्ले का एक लडक़ा गाड़ी चलाता दिखा उसे पडक़र पूछताछ किया और गाड़ी एवं उसे यहां लायें हैं । वह दुर्गा प्रसाद के यहां रहना बताता है जिसे थाने में लाकर पुलिस को दे दिए है और पुलिस कार्यवाही करें । उसके पास से मेरे मामा की गाड़ी मिली है साइन जो चोरी हुई थी इसने चोरी किया है खरीद बताता है और जिससे लिया है तो उसका नाम नंबर सब होगा। हम यही चाहते हैं कि इसके माध्यम से और जानकारी लगे क्योंकि शहर के और लोगों की मोटरसाइकिल चोरी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here