युवा खिलाड़ियों से सवाल करेंगे रोहित

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-फोर में मिली हार के बाद कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों के खेल से वह संतुष्ट हैं पर युवाओं के प्रदर्शन पर वह जरुर सवाल पूछेंगे। रोहित ने कहा कि हम अपनी पारी के पहले हाफ में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये। हमने बल्लेबाजी के दौरान 10 से 15 रन कम बनाये। वहीं दूसरा हाफ भी हमारे लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा। जो लोग बीच में आउट हुए थे तो वे सीख सकते हैं कि कौन से शॉट खेले जा सकते हैं ओर कौनसे नहीं। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो यजुवेन्द्र चहल और भुवनेश्वर कुमार अनुभवी और पेशेवर हैं और जानते हैं कि कब क्या करना है पर मुझे युवा खिलाड़ियों से उनके जवाब लेने होंगे।
रोहित ने कहा, इस तरह से हम समझ पाएंगे कि टीम के रूप में हमें आगे क्या काम करना है। गेंद के साथ शुरुआत को देखते हुए इसे अंतिम ओवर तक ले जाना एक अच्छा प्रयास था। स्पिनरों ने आक्रामक गेंदबाजी की और बीच के ओवरों में विकेट भी लिए। हमने सोचा कि बड़ी बाउंड्री के साथ हम स्पिनरों का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं पर हमारी योजना सफल नहीं रही। उनके दाएं हाथ के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।
इस बीच मैंने बदलाव के तौर पर दीपक हुड्डा को लगाने और लंबी सीमाओं का उपयोग करने के बारे में सोचा पर मैं तीनों तेज गेंदबाजों से संतुष्ट था। आदर्श रूप से हम जो संयोजन खेलेंगे वह चार तेज गेंदबाजों का होगा पर तीन तेज गेंदबाज कुछ ऐसे थे जिन्हें हम विश्व कप से पहले आजमाना चाहते थे। हमें एक टीम के रूप में जवाब खोजने की जरूरत है, जैसे कि हम पांच गेंदबाजों के साथ कहां हैं।
रोहित ने साथ ही कहा, अब हमें जवाब मिल गया है कि हम इस संयोजन के साथ कहां खड़े हैं। हालांकि यह कोई बड़ी चिंता नहीं है क्योंकि हमने सिर्फ दो गेम करीबी मुकाबलों में गंवाए हैं। पिछले विश्व कप के बाद से हमने ज्यादा मैच नहीं गंवाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here