एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गए छिंदवाड़ा जिले के भी तीन छात्र, छात्राएं रूस के हमला करने के बाद वहीं फंसकर रह गए हैं। छिंदवाड़ा से अर्शप्रीत कौर, प्रत्युष चौरसिया और संकल्प क्रिपान एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गए हैं, जो इस वक्त वहां दहशत के माहौल के बीच रहते हुए जल्द से जल्द भारत लौटना चाहते हैं। रूसी सेना के हमले के बाद वह फिलहाल बंकर में रह रहे है।
इसी प्रकार मधुवन कालोनी निवासी दिलप्रीत कौर की बेटी अर्शप्रीत कौर भी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। दिलप्रीत कौर ने बताया कि लगातार बातचीत का प्रयास कर रहे है, उम्मीद है कि जल्द ही सभी बच्चे सुरक्षित वापस लौट आएंगे।