मायल नगरी भरवेली में आदिवासी परिवार के दुकान को तोड़ दिये जाने के विरोध में आदिवासी परिवार और युवक कांग्रेस के पदाधिकारी सड़क पर उतरे और इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने तथा पुन: उसी स्थान पर दुकान बनाने अनुमति दिए जाने की मांग की।
आपको बताये कि ग्राम भरवेली में मेन रोड पर यात्री प्रतीक्षालय के समीप स्थित एक चाय ठेले की दुकान में कुछ पक्का निर्माण किया जा रहा था जिसके चलते ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने कार्यवाही करते हुए इनकी दुकान को तोड़ दिया गया था। दुकान हट जाने से इस परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। पीड़ित परिवार की तकलीफ और प्रशासन द्वारा किए गए भेदभाव पूर्ण कार्यवाही को लेकर युवक कांग्रेस के पदाधिकारी सामने आए और पीड़ित परिवार के साथ यात्री प्रतीक्षालय के समीप करीब 2 घंटे तक बैठकर सांकेतिक धरना देते हुए विरोध प्रकट किया।
इस दौरान यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष तबरेज पटेल ने प्रशासन की कार्यवाही को भेदभाव पूर्ण बताते हुए कहा कि यह परिवार बहुत गरीब है इन्हें यहां दुकान लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए। प्रशासन द्वारा इनकी दुकान को तोड़ दिया गया यह बहुत ही गलत है प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हैं 10 दिन के भीतर यदि यहां इस गरीब की दुकान नहीं बनती है तो यूथ कांग्रेस द्वारा चक्का जाम और भूख हड़ताल किया जाएगा।
बाईट – तबरेज पटेल जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस
वही इस दौरान मौजूद पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा कि इस दुकान के भरोसे ही 10 लोगों का परिवार निर्भर है यहां पर 25 से 30 वर्षों से उनकी दुकान है। आज तक यहां कोई निर्माण किए जाने की बात नहीं कही गई। जब वे दुकान में नया निर्माण कर रहे थे तब पंचायत वालों के मन में शौचालय बनाए जाने का विचार आया। पंचायत वालों ने जो डिमांड किए थे वह पूरी नहीं किए जाने के कारण उनके दुकान को तोड़ा गया। अगर अतिक्रमण की ही बात है तो यहा अतिक्रमण में बहुत सी दुकानें हैं उस ओर किसी का ध्यान नहीं है, हमें यहां दुकान बनाने दिया जाए यही प्रशासन से मांग है।