उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने परीक्षा का कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि 24 अप्रैल से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी। जबकि हाईस्कूल के एग्जाम 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई को समाप्त होगी। इस साल कुल 56,03,813 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि परीक्षाएं एक महीने से भी कम समय में आयोजित की जा रही है। हाई स्कूल के एग्जाम जहां 12 दिन में समाप्त होंगे, वहीं इंटर की परीक्षा 15 दिनों में संपत्र हो जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में 10वीं के 29,94,312 और 12वीं में 26,09,501 यानि कुल 56,03,813 स्टूडेंट्स सम्मिलित होंगे। दोनों क्लास को मिलाकर 31,47,793 लड़के और 24,56,020 लड़कियां परीक्षा देंगे।
परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी। इनमें सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक एग्जाम होंगे। वहीं एग्जाम सेंटर्स में कोरोना संक्रमण से बचने दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। बिना मास्क के छात्रों और स्टाफ को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं स्टूडेंट्स के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना जरूरी होगा।