यूरिया खाद नही मिलने से किसान हो रहे परेशान, सोसायटी व गोदाम का लगा रहे चक्कर

0

लालबर्रा क्षेत्र में किसानों के द्वारा धान की फसल लगाई गई है और वर्तमान में फसल में यूरिया खाद की अति आवश्यकता है परन्तु सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है जिसके कारण समितियों में ताला लटका हुआ है एवं नगर मुख्यालय स्थित म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भंडारण केन्द्र मे भी यूरिया खाद नही है ऐसी स्थिति में किसानों को यूरिया खाद नही मिल रहा है और यूरिया खाद के लिए किसान गोदाम व सोसायटियों का चक्कर लगा रहे है, अगर समय पर खाद फसल में नही डालेगें तो किसानों की फसल भी प्रभावित हो सकती है, उत्पादन कम होगा एवं खाद नही मिलने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय किसानों ने प्रशासन से म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भंडारण (गोदाम) लालबर्रा में यूरिया खाद उपलब्ध करवाने एवं सेवा सहकारी समिति में भंडारित खाद को गोदाम में उपलब्ध करवाकर किसानों को वितरण करने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने पर आगामी समय में किसानों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करने की भी शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है। आपकों बता दे कि क्षेत्रीय किसानों के द्वारा खरीफ सीजन में धान की फसल लगाई गई है और धान गर्भ में आने लगी है जिसमें यूरिया खाद डालना अति आवश्यक है समय पर खाद नही डालेगें तो फसल उत्पादन पर प्रभाव पड़ सकता है परन्तु यूरिया खाद किसानों को नही मिलने से किसान परेशान है। साथ ही शासन के द्वारा यूरिया खाद सहित अन्य खाद की कमी को देखते हुए इस वर्ष सेवा सहकारी समितियों में खाद का भंडारण कर दिया गया है ताकि किसान समय पर खाद ले सके परन्तु सेवा सहकारी कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर गत १६ अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है जिसके कारण सोसायटियों में ताला लटका हुआ है और गरीबों को राशन सहित किसानों को खाद वितरण, ऋण वितरण सहित सभी कार्य बंद है। वहीं नगर मुख्यालय के म.प्र. राज्य विपणन भंडारण (गोदाम) केन्द्र में भी यूरिया खाद नही है। ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय किसानों को यूरिया खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है और समय पर खाद नही मिला तो फसल को काफी नुकसान हो सकता है। क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि वर्तमान में यूरिया खाद फसल में डालना अति आवश्यक है अगर खाद नही डाले तो फसल उत्पादन नही ले पायेगें जबकि सरकार बोलती है कि किसानों की आय दुगुनी करना है परन्तु समय पर किसानों को खाद नही मिल रहा है तो कैसे हो पायेगी आय दुगुनी, शासन-प्रशासन से मांग है कि सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त करे या फिर गोदाम में यूरिया खाद उपलब्ध करवाकर वितरण करवाये ताकि फसल में डालकर फसल उत्पादन अधिक ले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here