‘रईस’ फिल्म की हीरोइन माहिरा खान ने रचाई दूसरी शादी

0

बॉलीवुड में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने दूसरी बार शादी रचा ली है, जिसके फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। माहिरा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी की है। माहिरा ने काफी इंटीमेट वेडिंग की है। बता दें कि माहिरा और सलीम पांच सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। माहिरा का वेडिंग वीडियो उनके मैनेजर अनुशय ताल्हा खान ने शेयर किया है। वीडियो में माहिरा एंट्री करते दिखाई दे रही हैं।

माहिरा की शादी का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में माहिरा खान लाइट ब्लू कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दुल्हन के जोड़े में माहिरा एंट्री लेते वक्त अपने शौहर की तरफ देख रही थीं। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देखकर काफी इमोशनल हो गए। माहिरा ने अपने लुक में लाॅन्ग चुनरी भी कैरी की थी। वहीं, दूल्हे राजा सलीम ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। दोनों काफी प्यारे लग रहे थे। शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि माहिरा एंट्री लेकर सलीम तक पहुंचती हैं और फिर सलीम, दुल्हन का घूंघट उठाते हैं और फिर दोनों गले लगते हैं।

पहली शादी से है एक बेटा

माहिरा की शादी में उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। माहिरा के पति सलीम करीम की बात करें, तो वे एक स्टार्टअप सिम्पैस के सीईओ हैं। यह कराची बेस्ड नेटवर्क कैरियर बिल्डिंग है। सलीम के साथ माहिरा की ये दूसरी शादी है। बता दें कि एक्ट्रेस की पहली शादी साल 2007 में अली असकरी के साथ हुई थी। साल 2015 में इनका तलाक हो गया था। पहली शादी से माहिरा का बेटा अजलान है। माहिरा बॉलीवुड फिल्म रईस में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here