वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम आलेझरी के रजेगांव स्थित खदान से रविवार को 4 दिन से लापता व्यक्ति हरि सिंह कुर्वेती का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गर्रा के सालईटोला वार्ड नंबर 7 निवासी 45 वर्षीय हरि सिंह पिता शिवाजी कुर्वेती 27 जनवरी को शाम 5 बजे घर से किसी को बिना बताए कहीं चले गया था जो देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आसपास के गांव रिश्तेदारों और अपने ग्राम में परिचितों से पूछताछ की जिस पर भी हरि सिंह का कुछ पता नहीं चला तो थाना वारासिवनी में रिपोर्ट दर्ज करवायी की हरि सिंह कुवैती घर से बिना बताए कहीं चले गया है। जिस की पतासाजी की जा रही थी तभी रविवार को सुबह राजेगांव के कुछ व्यक्ति खदान की तरफ घूमने गये तो उन्होंने देखा कि खदान के गड्ढे में जो पानी भरा है उसमें किसी व्यक्ति का शव ऊपर तैर रहा है।