मौजूदा सीजन के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के दोनों फाइनलिस्ट तय हो गए। 16 फरवरी से रणजी ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जाएगा। 2020 में भी यही दोनों टीमें फाइनल में भिड़ी थीं, जिसमें मुकाबला ड्रॉ रहा था और सौराष्ट्र ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर टाइटल जीता था।
सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 4 विकेट और बंगाल ने डिफेंडिंग चैम्पियन मप्र को 306 रन से शिकस्त दी। सौराष्ट्र टीम पांचवीं बार फाइनल में पहुंची है। कर्नाटक दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई। सौराष्ट्र को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दो बार की विजेता बंगाल 15वीं बार फाइनल में
रणजी की दो बार की चैम्पियन बंगाल ने 15वीं बार फाइनल में जगह बनाई। बंगाल ने मप्र को 548 रन का विशाल लक्ष्य दिया। मप्र टीम 241 रन पर सिमट गई। रजत पाटीदार (52) ने अर्धशतक जमाया। प्रदीप्त प्रमाणिक ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मैच में कुल 6 विकेट लेेने वाले बंगाल के आकाशदीप प्लेयर ऑफ द मैच रहे।