साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्यूजी के 21 साल पूरे हो चुके हैं। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आए थे जो इनकी डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म के सभी गानों का कम्पोजिशन अनु मलिक ने किया था। आज 21 साल पूरे होने की खुशी में आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर रिफ्यूजी से पहले कहो ना प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं, जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी थी। लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी। इसके बाद करीना के पिता रणधीर कपूर ने जेपी दत्ता को फोन करके कहा कि उनकी छोटी बेटी को लेकर एक फिल्म बना दो और वो राजी हो गए। वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन उनके अपने बेटे की तरह थे जिसके चलते उन्हें भी फिल्म में कास्ट कर लिया गया था। अभिषेक भी रिफ्यूजी से पहले आखिरी यौध्दा फिल्म से डेब्यू करने वाले थे जिसमें उनके पिता भी थे।
बिना स्क्रिप्ट के बन गई थी रिफ्यूजी
एक इंटरव्यू के दौरान जेबी दत्ता ने बताया कि इस फिल्म को बिना स्क्रिप्ट के ही तैयार कर लिया गया था। शूट की लोकेशन पर ही कहानी तैयार की जाती थी। कछ में फिल्म की शूटिंग हुई थी। जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग होती गई, स्टोरी के डायलॉग आगे लिखा जाने लगा था।
शूटिंग के दौरान अभिषेक को जीजू कहती थीं करीना कपूर
रिफ्यूजी फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन, करीना की बहन करिश्मा को डेट कर रहे थे। दोनों सीरियस रिलेशन में थे जिसके चलते करीना सेट पर अभिषेक को जीजू कहा करती थीं। फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते ही करिश्मा और अभिषेक का ब्रेकअप हो गया था।
फिल्म के लिए करीना कपूर के बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड मिला था, जबकि मेल केटेगरी के लिए ज्यादातर अवॉर्ड ऋतिक रोशन के पास गए थे। इस फिल्म के सभी गाने भी जबरदस्त हिट साबित हुए थे। फिल्म कीअलग-अलग केटेगरी में करीब 17 अवॉर्ड मिले थे।