वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। शासन के द्वारा किसानों की रबी की फ सल की खरीदी को लेकर पंजीयन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था। जिसकी अंतिम तिथि १७ मार्च को और इसके पहले भी ई उपार्जन पोर्टल का सर्वर किसानों के लिए समस्या बन रहा। जिससे कई किसान चूक गए हैं जिनके द्वारा समिति में पहुंचकर घंटो इंतजार कर आक्रोश व्यक्त किया जाता रहा। जिसमें भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष २०२४-२५ विपणन वर्ष २०२५-२६ में ई.उपार्जन पोर्टल पर चना एवं सरसों के पंजीयन करने की अंतिम तारीख १७ मार्च २०२५ रखी गई थी। जिसके कारण किसान शासन की योजना से वंचित होते नजर आ रहे है। जिनके द्वारा जिला प्रशासन से उक्त संबंध में तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही है। ताकि क्षेत्र के समस्त कृषक अपना पंजीयन कराकर उपज शासन को समर्थन मूल्य पर दे सके। इसी कड़ी में १७ मार्च को नगर की वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति वारासिवनी में दर्जनों किसान पहुंचे और निराश होकर लौट रहे हैं जो तारीख बढ़ाने मांग कर रहे हैं।
३९७ किसानों का अभी तक हुआ है पंजीयन
रबी की फ सल में गेहूं ,चना ,सरसों की खरीदी के लिए पंजीयन प्रारंभ था। जिसके लिए वारासिवनी तहसील स्तर पर वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति को केंद्र बनाया गया है। जहां पर क्षेत्र के दूर दराज ग्रामीण इलाकों से किसान प्रतिदिन पंजीयन के लिए आ रहे थे। परंतु बीते कुछ दिनों से सर्वर की समस्या के कारण एवं अंतिम तारीख को भी सर्वर ना चलने से किसान वंचित हो गए। जबकि इस दौरान करीब ३९७ किसानों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। जिसमें १०९ किसानो ने गेहूं ,७० किसानों ने चना एवं ३२५ किसानों ने सरसों के लिए पंजीयन करवाया है। यह कुल किसानो की संख्या पूरे क्षेत्र की है जिसमें करीब ५० प्रतिशत किसानों के चुकने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
सर्वर बंद होने से किसानों को पंजीयन करने में आ रही समस्या-राजेन्द्र ठाकरे
किसान राजेंद्र ठाकरे ने बताया कि मैं रेंगाझारी का रहने वाला किसान हूं गेहूं का पंजीयन करने के लिए समिति में आया हुआ था। इसके चार दिन पहले भी आया था तो आज भी और उस दिन भी सर्वर की समस्या बताई जा रही थी अभी भी हमारा पंजीयन नहीं हुआ है। आज भी शायद ही पंजीयन होगा सर्वर बंद है बता रहे हैं यह पंजीयन करने की अंतिम तारीख १७ मार्च है। यदि पंजीयन नहीं हुआ तो किसान शासन को फ सल देने से वंचित हो जाएगा और किसानो को ही समस्या होगी। हम चाहते हैं कि पंजीयन के अंतिम तारीख बढ़ाई जाए और आखिरी दिन है तो सर्वर भी तीव्र गति से चलाया जाए।
पंजीयन की तिथि बढ़ाने से किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी का लाभ मिले-ओमकार पटले
किसान ओमकार पटले ने बताया कि हम सरसों और गेहूं का पंजीयन करवाने के लिए थानेगांव से आए हुए हैं। दोपहर १२ बजे करीब मैं आया हूं परंतु अभी तक मुश्किल से एक किसान का पंजीयन हो पाया है। सर्वर नहीं चल रहा है आज अंतिम तारीख है यदि पंजीयन नहीं हुआ तो समर्थन मूल्य पर गेहूं और सरसों हम नहीं दे पाएंगे। यदि ऐसा होता है तो किसानों को समस्या होगी । क्योंकि बाजार में भाव कम है सरसों ५००० रूपये बाजार में खरीदी जा रही है समर्थन मूल्य ५९०० रूपये का है। घाटे में किसान रहेगा अभी बहुत किसान चुके हैं सर्वर समस्या से हम चाहते हैं कि पंजीयन की तिथि बड़े और सभी किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी का लाभ मिले।
सर्वर नही चलने से किसानों में भारी आक्रोश है-चिंतामन ड़हाके
किसान चिंतामन ड़हाके ने बताया कि पंजीयन करवाने के लिए हम आए हुए हैं पर सर्वर नहीं चल रहा है हम रहने वाले ग्राम लिंगमारा के है। हमारी तरह और भी किसान आते हैं सभी की समर्थन मूल्य में अपनी उपज देना चाहते हैं बाजार में रस नहीं है। यह तहसील भर के किसानों के लिए एक केंद्र बनाया गया है पूरे ब्लॉक का पंजीयन यहीं से हो रहा है इसमें समस्या बनी हुई है। अभी बहुत किसान रुके हुए हैं ५० प्रतिशत किसान है जिनका पंजीयन नहीं हुआ है जो होना चाहिए।
भोपाल में चर्चा कर पोर्टल की गति बढ़ाने के लिए कहा गया है- खाद अधिकारी
खाद्य अधिकारी सुनील किरार ने बताया कि गत दिनों से लगातार पंजीयन हो रहा है आज पहली बार हमें शिकायत मिली है की पोर्टल बहुत धीमी गति से चल रहा है पंजीयन नहीं हो पा रहा है। जिसके लिए हमारे द्वारा भोपाल में चर्चा कर पोर्टल की गति बढ़ाने के लिए कहा गया है। जिले में १६००० पंजीयन और वारासिवनी में करीब ३५० पंजीयन हो गए हैं। लगातार किसानों से संपर्क किया जा रहा है जो पंजीयन करने में चूक गए हैं अंतिम तिथि आज नहीं ३१ मार्च है।