रबी की फ सल लगाने  नही मिल रहा पर्याप्त पानी किसान चिंतित

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। रबी की फ सल लगाने का समय चल रहा है ऐसे में सिंचाई को लेकर किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। जिनके द्वारा नहर में सिंचाई विभाग के द्वारा छोड़े गए पानी के गेज को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ,ताकि सभी किसानों के खेतों में पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके। इस दौरान देखने में आ रहा है कि झालीवाड़ा और मिर्चीटोला के मध्य से गुजरने वाली ढुटी नहर में सिंचाई के लिए विभाग के द्वारा पानी छोड़ दिया गया है। वहां पर महज २ फ ीट पानी बह रहा है जो कुलापे के माध्यम से खेतों में आने में असमर्थ दिख रहा है। जिस कारण किसानों के द्वारा पानी की मोटर लगाकर अपना सिंचाई कार्य किया जा रहा है परंतु इस सिंचाई के दौरान नहर में दूषित पानी और पॉलिथीन कपड़े नहर की गाद सहित अन्य प्रकार की गंदगी बनी हुई है। जिसके लिए किसानों को रात में मोटर के पास बैठकर खेत में पानी चलाना पड़ रहा है इस दौरान नहर का कचरा पंप के फ ुटबॉल में फ ंसने पर उन्हें रात में नहर में उतरकर कचरा साफ  भी करना पड़ रहा है। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश भरा हुआ है जिनके द्वारा सिंचाई विभाग से नहर का गेज बढ़ाने की मांग की जा रही है। ताकि अपनी कुलापो के माध्यम से निचले इलाकों में खेतों तक जा सके। तो वहीं नॉट कमान एरिया में पानी की मोटर चलाने में भी गंदगी की परेशानी बनी हुई है। क्योंकि फुटबॉल में गंदगी फ ंसने से पानी मोटर में नहीं आता है और इस कारण मोटर भी कई बार खराब हो जाती है जिससे किसानों का आर्थिक बोझ बढ़ता है समय पर पानी भी नहीं मिल पाता है।

रबी की फ सल लगाने से कतरा रहे किसान

झालीवाड़ा और मिर्चीटोला के मध्य से गुजरने वाली नहर सीधे क्षेत्र के अंतिम छोर तक जाती है। इसमें उक्त स्थान से लेकर आगे विभिन्न ग्राम तक यह समस्या बनी रहती है। जिसमें कई किसानों के द्वारा गेहूं और सरसों की बुवाई कर नहर पर पानी का रास्ता देखा जा रहा है परंतु जल का स्तर कम होने से उन्हें मोटर नहर में लगाना पड़ रहा है। अन्यथा पानी उनके खेतों तक नहीं आ पा रहा है इस परिस्थिति में कई किसान करीब १ महीने से पानी की रास्ता देख रहे हैं। तो वहीं रबी में धान लगाने वाले किसान आगे पीछे देख रहे हैं कि समय रहते पानी नहीं मिला तो उनकी मेहनत खराब ना हो जायेगी। इसके लिए वह पीछे हट रहे जबकि हर किसी के द्वारा धान की रोपाई करने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई और सिंचाई विभाग से नहर में अधिक पानी छोडऩे की बात कही जा रही है। ताकि कुलापो के माध्यम से नहर का पानी खेत नाली के माध्यम से खेतों में आसानी से आ सके।

किसानों को नही मिल रहा रबी फसल लगाने पर्याप्त पानी-जगदीश राहगंडाले

किसान जगदीश राहंगडाले ने बताया कि रबी की फ सल में हमारे द्वारा अभी राई लगाई जा रही है जिसकी बुवाई चालू है। समस्या सिंचाई की है जिसके लिए मोटर पंप लगाकर पानी नहर से लेना पड़ रहा है नहर में पॉलिथीन सहित कचरा और गंदगी पानी के माध्यम से आ रहे हैं। जो मवेशियों के पीने लायक का भी पानी नहीं है वह बीमार हो रहे हैं नहर में बहुत कम पानी है। जिसे खेत नाली में पानी नहीं आता है यदि इसका गेज बढ़ेगा तो पानी आयेगा नहर का गेज बड़ा नहीं है २ फ ीट पानी नहर में छोड़ा गया है। कुलापो से यह पानी नहीं निकलता है २ दिन हो गए हैं नहर चालू हुई है। नहर नीचे और खेत ऊपर है यह नॉट कमान वाला एरिया है जहां पंप से सिंचाई करते हैं और पंप से ही पानी मिलता है यह समस्या आगे उमरवाडा, बघोली ,लालपुर तक है यहां पर खेती नीचे भी है तो उन्हें भी अभी समस्या है।

रबी फसल लगाने किसान नहरों के पानी पर आश्रित है-कोठूलाल शरणागत

किसान कोठुलाल शरणागत ने बताया कि रबी की फ सल में समस्या पानी की है अभी २ दिन से नहर में पानी आ रहा है इसके पहले नहीं आया था। गेहूं सरसों की सिंचाई की दिक्कत है बीज हमारे द्वारा खेतों में बुवाई कर दिया गया है मेरे द्वारा नवंबर के अंतिम दौर में डाला गया था अब करीब एक महीना होता आ गया है। कुछ बीज अंकुरित हुए है कुछ नहीं हुए हैं अब पानी पंप की सहायता से सिंचाई कर रहे हैं। यहां पर बिजली कनेक्शन दिया गया है जिसके माध्यम से पंप से सिंचाई हो रही है नहर में गेज कम है। नीचे वालों को पानी नहीं मिल पा रहा है अब इसके पीछे क्या है तो वह सिंचाई विभाग बताया परंतु अडावा डालने पर पानी लोगों के खेत में पहुंचेगा। रबी की फसल लगाने वालों को समस्या है नहर पर बहुत से लोग आश्रित है धान की खार बुवाई चालू होने वाली है । विभाग के अधिकारियों को आश्वासन देना चाहिए कि वह समय पर किसानों को पानी देगा।

नहर में कम पानी आने से हो रही किसानों को समस्या- देवनलाल बिसेन

किसान देवनलाल बिसेन ने बताया कि किसानों को नहर के पानी के लिये बहुत समस्या है मेरा भी खेत २०० मीटर दूरी पर लगा हुआ है सिंचाई हमारी आवश्यकता है किंतु समय पर पानी नहीं मिल पाता है। हमारे पड़ोसी अभी सिंचाई कर रहे हैं पिछले साल मेरे द्वारा रबी लगाई गई थी जिसमें सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पाया था तो अभी इस बार रबी लगाने के लिए हम सोच रहे हैं। नहर के पानी में बहुत गंदगी है कचरा जमा हो गया है मोटर लगाई गई है परंतु उसमें कचरा गंदगी या पॉलीथीन फं सने पर रात में किसानों को नहर में उतरना पड़ता है और जाग कर पानी चला रहे हैं। वरना कचरा फ ंसने से पानी नहीं आता है और मोटर खाली चलने से जल जाती है रात में जागकर पानी चला रहे हैं। हमने शिकायत तो नहीं किया किंतु अधिकारी आते हैं तो उन्हें बोला गया है पर कोई ध्यान नहीं देता है नहर की साफ  सफ ाई होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here