पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर मनाया जाने वाला पर्व, जश्ने ईद मिलादुन्नबी रविवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जहां दिन भर विभिन्न ने धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। मुस्लिम धर्मावलंबियों के सबसे बड़े पर्व को लेकर नगर में तमाम तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जहां नगर की तमाम मस्जिदों,मदरसों सहित अन्य इबादतगाहो को दुल्हन की तरह सजाया गया है इसके अलावा मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के विभिन्न चौक चौराहों और मार्गों में विशेष लाइटिंग लगाकर आकर्षक रोशनी की गई है। जहां जगह-जगह आकर्षक पंडाल, इस्लामी बैनर, पोस्टर और हरे रंग के झंडे व तोरन से इलाकों को सजाया गया है इसके अलावा घर-घर झंडे, मरकरी, तोरन, रंग बिरंगी लाइटिंग लगाकर पैगंबर साहब की यौमें पैदाइश का जश्न मनाया जा रहा है। वही नगर के तमाम मस्जिदों मदरसों अंजुमन शादी हॉल सहित अन्य जगहों पर नात खानी, कुरान खानी,यौमे पैदाइश का वाकया, तकरीर आदि कार्यक्रमों का दौर जारी है ।वही नगर के विभिन्न चौक चौराहों में जगह-जगह मिठाई बांटकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मनाई जा रही है।
मोहम्मदी जुलूस रहेगा मुख्य आकर्षण का केंद्र
आपको बताए कि मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा हर साल जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जहां दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व धार्मिक विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जहां जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मंगलवार सुबह 9:45 बजे जामा मस्जिद चौक में पेश इमाम जाहिद रजा साहब द्वारा परचम कुशाई( झंडा वंदन) किया जाएगा जहां सलातो सलाम के बाद करीब 10 बजे जुलूस ए मोहम्मदी शहर के गस्त के लिए रवाना होगा। जो जामा मस्जिद से अंजुमन शादी हाल, चांदनी चौक बैहर रोड मार्ग से शास्त्री चौक होते हुए मरारी मोहल्ला से देवी तलाब रोड वहां से महाराणा प्रताप चौक से मेन रोड होते हुए नावेल्टी चौक, महावीर चौक, हक्कू शाह बाबा दरगाह के सामने से काली पुतली चौक वहां से जयस्तंभ चौक, बूढ़ी चौक से अस्पताल होते हुए रानी अवंती बाई चौक से वापस बैहर रोड मटन मार्केट चौक से डॉ खान गली होता हुआ गुजरी रोड से अंजुमन शादी हाल पहुंचेगा ।जहां सलातो सलाम का नजराना पेश कर ,देश में अमन, चैन ,शांति और आपसी भाईचारे की दुआएं कर जुलूस ए मोहम्मदी का समापन होगा वहीं पूरे दिन भर विशेष नमाज, घर घर फातिहा खानी, लंगर सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे जिसको लेकर मुस्लिम युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।