रसोईयां और माताओं की विकासखण्ड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। राज्य शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत जिला पंचायत बालाघाट सीईओं के मार्गदर्शन में नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक में १६ नवंबर को रसोईयां और माताओं की विकासखण्ड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता पांढरवानी सरपंच अनीस खान के प्रमुख आतिथ्य, शासकीय कन्या उमावि. अमोली प्राचार्य बीपी शर्मा, बीआरसी श्रीराम तुरकर एवं जनशिक्षकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। आयोजित विकासखण्ड स्तरीय रसोईयां और माताओं की कुकिंग प्रतियोगिता में विकासखण्ड के शासकीय/माध्यमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोईयां एवं बच्चों की माताएं शामिल हुए जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन बनाकर लाया गया। जिसका जिला पंचायत बालाघाट से पहुंचे निर्णायक टीम एवं शिक्षक विभाग के अधिकारियों ने रसोईयां और माताओं के द्वारा बनाये गये व्यंजन (भोजन) का निरीक्षण किया। साथ ही ललीज व्यंजनों (भोजन) चखने के बाद स्वादिष्ट व मानक के अनुरूप खाना बनाने वाले रसोईया एवं माताओं को पुरस्कृतकिया गया। वहीं इस विकासखण्ड स्तरीय रसोईयां और माताओं की कुकिंग प्रतियोगिता में विकासखण्ड की २० रसोईयां और २ माताओं के द्वारा अलग-अलग मीनू अनुसार भोज्य पदार्थ तैयार किया गया था। वहीं शासकीय प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोईयां और माताओं की कुकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल एवं घर में बनाने वाले भोजन के मानक को जाना था ताकि स्कूलों में भी बच्चों को स्वादिष्ट भोजन बनाकर परोसे और कार्यरत रसोईयों को पुरस्कृत कर उनका प्रोत्साहन व उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। साथ ही आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रसोईयां को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here