रहाणे दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की कप्तानी करेंगे

0

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को एक और अवसर देते हुए उन्हें अगले माह 8 से 25 सितंबर तक तमिलनाडु में होने वाली दलीप ट्रॉफी के लिए पश्चिम क्षेत्र की टीम का कप्तान बनाया है। इस टीम में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची मुंबई की टीम के खिलाड़ियों को जगह मिली है। पश्चिम क्षेत्र की टीम में पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, के अलावा यशस्वी जायसवाल, शम्स मुलानी, हार्दिक तामारे और तनुष कोटियान को भी जगह मिली है। सौराष्ट्र के अनुभवी जयदेव उनादकट और राहुल त्रिपाठी भी इस टीम में जगह हासिल करने में सफल रहे हैं। रहाणे को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद से ही वह कड़े ‘रिहैबिलिटेशन’ में रहे थे। वहीं टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद उनके भविष्य को लेकर आशंकाएं जाहिर की जा रहीं थीं। रहाणे को दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के लिये शायद ही जगह मिले पर अगर वह हैं रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शामिल किया जा सकता है। रहाणे ने मुंबई के लिये पूरे घरेलू सत्र में खेलने की प्रतिबद्धता दी है और वह टीम की कप्तानी भी करेंगे। टीम इस प्रकार हैं: पश्चिम क्षेत्र : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ (मुंबई), यशस्वी जायसवाल (मुंबई), श्रेयस अय्यर (मुंबई), हार्दिक तामोर (विकेटकीपर, मुंबई), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुष कोटियन (मुंबई), शार्दुल ठाकुर (मुंबई), राहुल त्रिपाठी (महाराष्ट्र), सत्यजीत बच्चाव (महाराष्ट्र), हेत पटेल (गुजरात), चिंतन गाजा (गुजरात), जयदेव उनादकट (सौराष्ट्र), चिराग जानी (सौराष्ट्र), अतित सेठ (बड़ौदा)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here