बिग बॉस में साजिद खान के आने पर लगातार बवाल मचा हुआ है। अभिनेत्री कनिष्का सोनी ने भी साजिद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक ओर जहां कई लोग साजिद खान के खिलाफ खड़े दिख रहे हैं। वहीं राखी सावंत उनके सपोर्ट में आ गई हैं। साजिद को सपोर्ट करते हुए राखी ने लोगों से एक बड़ी बात कही है। मीटू के आरोपों में नाम सामने के आने बाद साजिद इंडस्ट्री से नदारद से हो गए थे। वहीं अब वहां बिग बॉस में अपने करियर को नई उड़ान देने आए हैं। पर कई लोगों को साजिद की एंट्री रास नहीं आ रही। राखी कहती हैं, साजिद खान मेरा कोई नहीं लगता। पर इंसानियत के नाते, वहां बंदा आत्महत्या कर ले, उसके पहले उस भी जिंदगी जी लेने दो। वरना साजिद बंदा आत्महत्या कर लेगा। साजिद के बारे में बात करते हुए राखी की आंखें भर आती हैं। इस पर राखी ने कहा, ‘साजिद सजा भुगत चुके हैं। चार साल तक उनके साथ किसी ने काम नहीं किया। साजिद को जीने दो। पता नहीं किसी ने उन पर सही इल्जाम लगाया है या झूठा। इसका फैसला कोर्ट को करने दो। राखी रोते-रोते यही कहती रहीं कि साजिद खान को जीने दो। सही और गलत का फैसला अदालत को ही करने दो।