आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे उसने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी जीत है। वह केकेआर को पछाड़ कर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। बेंगलुरु की पांच मैचों में यह चौथी हार है।
जोस बटलर ने आखिरी ओवर डालने आए कैमरन ग्रीन की पहली गेंद पर छक्का जमाते हुए टीम को जीत दिलाई। साथ ही 58 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। बेंगलुरु से विराट कोहली ने सीजन का पहला शतक लगाया। उन्होंने 73 गेंद पर 113 रन बनाए।
फाफ-विराट की शतकीय साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हुई। प्लेसिस ने दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर 44 रन बनाए। आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा। वह सिर्फ 3 रन बना सके। नांद्रे बर्गर ने उन्हें बोल्ड कर दिया। कैमरन ग्रीन ने भी कोई खास योगदान नहीं दिया। वह 5 रन पर नाबाद लौटे।