आजादी के ७५ वें वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है एवं १३ अगस्त से १५ अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा झंडा फहराया जाना है। इसी कड़ी में तहसील कार्यालय प्रांगण से तहसीलदार रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में राजस्व व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में १३ अगस्त को तिरंगा बाईक रैली निकाली गई। यह रैली देश भक्ति नारों के साथ तहसील पहुंच मार्ग, हाई स्कूल मार्ग, बस स्टैण्ड, सिवनी मार्ग स्थित अंहिसा द्वार, आमाटोला, पांढरवानी गार्डन, थाना होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची जहां तिरंगा बाईक रैली का समापन किया गया। इस तिरंगा बाईक रैली के माध्यम से नगरवासियों व ग्रामीणजनों को जागरूक कर संदेश दिया गया है कि तिरंगा झंडा हमारे देश का सबसे अज्छा झंडा है इसलिए सभी अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराये और देश भक्ति की भावना से जुड़े। चर्चा में तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि भारत देश में ७५ वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और भारत सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया है कि १३ अगस्त से १५ अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाकर लोगों को अपने-अपने घरों में झंडा फहराने के प्रति जागरूक करने कहा गया है इसी कड़ी में राजस्व व पुलिस विभाग के द्वारा तिरंगा बाईक रैली निकालकर नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों व ग्रामों का भ्रमण कर लोगों को तिरंगा झंडे के प्रति जागरूक किया गया है और भारत का तिरंगा झंडा विश्व का सबसे प्यारा झंडा है और हम इसका सम्मान करते है एवं भारत देश के प्रत्येक नागरिक को यह संदेश देना चाहते है कि १३ से १५ अगस्त तक अपने-अपने घरों मे तिरंगा झंडा फहराकर तिरंगा झंडा का सम्मान करें।