मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का ३० जुलाई को जबलपुर आगमन होगा। राज्यपाल ३० जुलाई की सुबह ९.५५ बजे भोपाल से चार्टर्ड एयरक्राफ्ट द्वारा डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। आप डुमना एयरपोर्ट से प्रात: १० बजे सर्किट हाउस के लिए के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल श्री पटेल १०.५० बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर ११ बजे मानस भवन पहुंचेंगे तथा यहां दोपहर १२.१० बजे तक मध्यप्रदेश आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। राज्यपाल मानस भवन से दोपहर १२.२० बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में १२.२० से १.५० बजे तक का उनका समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल श्री पटेल दोपहर १.५० बजे सर्किट हाउस से श्री जानकी रमण कॉलेज के लिए प्रस्थान करेंगे तथा २ बजे जानकी रमण कॉलेज पहुंचेंगे जहां पं. हरिकृष्णा त्रिपाठी के मूर्ति के अनावरण व लेक्चर सेरेमनी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल श्री पटेल ३ बजे डुमना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर ३.३० बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे व ३.३५ बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।