राज्यमार्ग में डम्फर खराब होने से यातायात हुआ प्रभावित

0

 बालाघाट-सिवनी राज्य मार्ग व लालबर्रा से समनापुर पहुंच मार्ग के नगर मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड के सामने बने गड्डे में ८ अगस्त की शाम ६ बजे रेत से भरा डम्फर गड्डे में फसने के साथ ही खराब हो गया। राज्यमार्ग के बीच में डम्फर खराब हो जाने के कारण आंधे घंटे तक आवागमन बाधित हुआ और मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिसके कारण मार्ग से गुजर रहे राहगीरों व आमजनों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। हाईवे मार्ग के बीच मार्ग में डम्फर खराब हो जाने से यातायात प्रभावित हो रहा था जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा तत्काल पहुंचकर दुसरे डम्फर की मदद से पीछे से धक्का देकर आगे बढ़ाकर थाने के सामने बंद हो चुके डम्फर को खड़ा करवाया गया जिसके बाद आवागमन प्रारंभ हुआ। विदित हो कि बालाघाट से सिवनी व लालबर्रा से समनापुर मार्ग में जगह-जगह गड्डे बन चुके है साथ ही लालबर्रा बस स्टैण्ड के सामने मिलने वाली दो हाईवे रोड़ के बीच में गड्डा हो गया है और समनापुर से लालबर्रा व सिवनी की ओर जाने वाले बड़े वाहन जब मोड़ाई से मुड़ती है तो गड्डे बने होने के कारण ओवरलोड़ वाहन को मोडऩे में परेशानी होने के साथ ही गड्डे में फस जाती है ऐसी स्थिति में ट्राफिक जाम होने के साथ ही बड़ी दुर्घटना घटित होने का अंदेशा भी बना रहता है एवं पूर्व में छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है उक्त स्थान परन्तु लोक निर्माण विभाग के द्वारा गड्डों का मरम्मत कार्य नही करवाया जा रहा है जिससे स्थानीयजनों व राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है।
गड्डों की जल्द मरम्मत करवाये प्रशासन – सिलेकर
डीपी सिलेकर ने बताया कि बालाघाट से सिवनी राज्यमार्ग का विगत वर्षों पूर्व निर्माण किया गया है उसके बाद से मरम्मत के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की गई है एवं ओवरलोड़ वाहनों के चलने के कारण राज्य मार्ग में जगह-जगह गड्डे हो चुके है जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। श्री सिलेकर ने बताया कि बालाघाट से सिवनी व लालबर्रा से समनापुर मार्ग को जोडऩे वाले मार्ग के बीच यानि लालबर्रा बस स्टैण्ड के सामने गड्डा बन चुका है जिसके कारण सोमवार की शाम ६ बजे रेत से भरा डम्फर गड्डे में फसने के साथ ही खराब हो गया और हाईवे रोड़ के बीच में आंधे घंटे तक डम्फर खड़ा रहा जिससे आवागमन बाधित होने के साथ ही मार्ग के दोनों को चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई साथ ही आने-जाने वाले राहगीरों व आमजनों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि बालाघाट-सिवनी व लालबर्रा-समनापुर मार्ग पर बने गड्डों का मरम्मत कार्य जल्द करवाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here