राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, क्रॉस वोटिंग की खबरों के बीच सपा में हड़कंप

0

राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए 3 राज्यों की 15 सीटों के लिए सुबह 9 बजे से वोटिंग जारी है। ये राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश। 15 सीटों पर 18 उम्मीदवार मैदान में हैं यानी 3 उम्मीदवारों की हार तय है। माना जा रहा है कि यूपी और कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग होगी। 

बसपा के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट देंगे। हालांकि, वह बसपा न छोड़ने की भी बात कह रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबरें आ रही हैं। इस बीच, भाजपा ने कहा है कि सपा ने तीसरा उम्मीदवार उतार कर गलती की। क्रॉस वोटिंग की खबरों के बीच सपा विधायक मनोज पांडेय का सचेतक पद से इस्तीफा दिया है।

सबसे रोचक मुकाबला उत्तर प्रदेश में है। यहां 10 सदस्यों का चुनाव होना है, लेकिन भाजपा ने 11वां उम्मीदवार उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया है। इस बीच इंडिया गठबंधन में दरार नजर आ रही है। माना जा रहा है कि सपा के कुछ विधायक भाजपा के पक्ष में वोट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here