राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने झटके 6 मैडल

0

पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम जबलपुर में अयोजित 12वी केटीसी राज्य स्तरीय कराते टूर्नामेंट में जिले के कराते खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 मैडल अपने नाम किए है।जिसमे उन्होंने 2 सिल्वर 4 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए है।आपको बताए कि जबलपुर में आयोजित इस 12वी केटीसी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में बालाघाट जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया था।जो बालाघाट जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।जहा अयोजित प्रतियोगिता में आराध्य पिता दुर्गेश कुमार मोहारे, शिवम् पिता हीरालाल बावनकर, शौर्या पिता चंद्रशेखर पांडे, प्रियंजलि पिता विजय तिवारी और आरूण्य पिता संदीप निकुसे, का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला।जहा रविवार 9 जून पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम जबलपुर में हुई 12वी केटीसी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में आराध्य मोहारे ने कुमिते (फाईट) में एक ब्रोंज मेडल, शिवम् बावनकर ने कुमिते (फाईट) में एक ब्रोंज मेडल, अपने नाम कर लिया।तो वही शौर्या पांडे ने कुमिते (फाईट) में एक सिल्वर मेडल, और प्रियंजलि तिवारी ने कुमिते (फाईट) में एक ब्रोंज मेडल अपने नाम किया इसी तरह आरूण्य निकुसे ने कुमिते (फाईट) में एक सिल्वर मेडल और काता में एक ब्रोंज मेडल अपने नाम किया है।

प्रदेश के 350 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया है भाग- मड़ावी
जबलपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में अयोजित इस 12वी केटीसी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता को लेकर की गई चर्चा के दौरान टीम कोच लक्की मड़ावी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अन्य जिले मुख्य रूप से इंदौर, उज्जैन, सागर, कटनी, नर्मदापुरम एवं बालाघाट सहित 350 से अधिक बालक-बालिकाएं खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।जिनके बीच जिले के खिलाड़ियों ने 6 मैडल अपने नाम कर जिले का गौरव बढ़ाया है।जिले के खिलाडियों को मिली इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को मनीष तिवारी, अरविंद कावरे, सुरेश दमाहे, आकाश श्रीवास्तव, संतोष पारधी, आशीष बाघ, राकेश वरकड़े, सागर श्रीवास्तव, सोनू कुमार आर्मो, मोहित लिल्हारे एवं कोच लक्की मड़ावी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here