राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने जिला कबड्डी टीम रीवा रवाना

0

रीवा के चाकघाट में 10 से 13 दिसंबर तक राज्य स्तरीय ऑल इंडिया जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजित इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शुक्रवार को जिले की कबड्डी टीम को रीवा के लिए रवाना किया गया। जिसमें 3 अतिरिक्त खिलाड़ी सहित 15 मुख्य खिलाड़ियों का समावेश है। बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों का चयन 5 दिसंबर को लालबर्रा में किया गया था ।जहां से चयनित खिलाड़ियों को आज शुक्रवार को नगर के सर्किट हाउस से रीवा में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना किया गया है। जानकारी के अनुसार जिला कबड्डी संघ द्वारा चयनित सभी खिलाड़ी रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे जहां खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा जिन्हें रीवा सहित अन्य कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने की शुभकामनाएं देते हुए जिला कबड्डी संघ बालाघाट द्वारा खिलाड़ियों को रीवा के लिए रवाना किया गया ।इस दौरान जिला कबड्डी संघ सचिव रमेश दीक्षित, जिला कबड्डी संघ महासचिव अजय मिश्रा, सह सचिव रामकशोर रहांगडाले,कबड्डी संघ प्रभारी भीम राज ठाकरे, खेल समन्वय खेमलाल वडकडे, कबड्डी संघ सदस्य उमेश सपाटे, रवि शंकर उईके, पार्षद मानक बर्वे सहित अन्य ने चयनित सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रीवा रवाना किया।

खिलाड़ियों में इनका समावेश
रीवा के चाकघाट में आयोजित इस राज्य स्तरीय ऑल इंडिया जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुए खिलाड़ियों में लिकेश वरकडे,अभिजीत, चिरंजित,अंकित उइके, संस्कार उइके,चंद्रप्रकाश ददंदेश्वर, रितीक लांजेवार,निखील,त्रिपाल लिल्हारे,अनुकूल गायकवाड़, अरुण सहारे,प्रविण वरकड़े, अतिरिक्त खिलाड़ी, मनिष मर्सकोले, अक्षय उईके, अनुज वडकड़े का समावेश है जिन्हें कबड्डी कोच विजेंद्र उईके के साथ रीवा के लिए रवाना किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here