राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल से 6 गोल्ड मेडल ओर 2 ब्रोंज़् मेडल जीतकर लौटी बालाघाट टीम

0

एक्लव्य मार्शल आर्टस एंड फिटनेस एकेडमी के डायरेक्टर एवं जिला सचिव प्रवीण नन्हेट द्वारा दी जानकारी के अनुसार 2 से 3 अक्टूबर तक भोपाल मे आयोजित वित वू दाओ (वियतनामी मार्शल आर्ट) की राज्य स्तरीय प्रतियोगीता मे जिले के 8 खिलाड़ियो ने भाग लिया था।टीम कोच प्रवीण नन्हेट के सानिध्य मे बालाघाट के खिलाड़ियो ने असल्ट इवेंट( फाइट) में 6 गोल्ड मेडल,2 ब्रोंज़ मेडल हासिल किए है। बताया जा रहा है की प्रवीण नन्हेट इस प्रतियोगीता में निर्णायक की भुमिका में रहे, बालाघाट टीम प्रदेश मे 5 वे स्थान पर रही , जिनके मंगलवार को बालाघाट पहुँचने पर टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जल्द सभी खिलाड़ियो का सम्मान समारोह का आयोजन प्रेम नगर स्थित एक्लव्य मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडेमी में कि ए जाने की बात भी कही गई है।इस मौके पर जिला वित वू दाओ संघ के सभी पदाधिकारी एवं पालकगण उपस्थित रहे संगरक्षक निधी नन्हेट, अध्यक्ष भावना सोनकर ,सचिव प्रवीण नन्हेट,कोषाअध्यक्ष तरुण खरोले,सन्जू मेश्राम, मनीष बेद्रे , अदिती तितरमारे
कार्तिक तीतरमारे , नवीन्ं शर्मा , हितेश वाघेला,हिना वाघेला,बरखा शर्मा,संजय बिर्थरे,वर्षा बिर्थरे,बालकृष्ण देशमुख,किरण देशमुख,दिनेश पन्जरे,विशाल गरदे,मोनिका गरदे,अशीष सोनकर, गौरव जैसवाल, कुशल जैन,अरविंद मेश्राम, आदि ने खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन मे स्वागत कर शुभकामनाएँ दी

इन खिलाडियों ने झटके मेडल
अथर्व शर्मा 1 गोल्ड मेडल (प्रि मिनी), सरस बिर्थरे 1 गोल्ड मेडल (मिनी), तर्श बिर्थरे 1 गोल्ड मेडल (जूनियर ), यथार्थ गरदे 1 गोल्ड मेडल (जूनियर), कुनाल देशमुख 1 गोल्ड मेडल (सीनियर), सुरेश पन्जरे 1 गोल्ड मेडल (सीनियर ), प्रणव सोनकर 1 ब्रोंज़ (मिनी),पार्थ वाघेला 1 ब्रोंज़ मेडल (मिनी) ने जिले को पदक दिलाने मे सफलता दिलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here