एडिलेड: 22 साल के युवा भारतीय पेसर हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया था और अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीता था। लेकिन एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में अब तक कहानी कुछ और रही है। दिल्ली के हर्षित राणा की कंगारू बल्लेबाजों ने अब तक जमकर पिटाई की है। वहीं एक ओवर में तो उनको 4 चौके समेत कुल 17 रन पड़ गए। मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड ने उनको आड़े हाथ लिया।
हर्षित राणा को कंगारू बल्लेबाजों ने धोया
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी का 51वां ओवर भारत की ओर से हर्षित राणा डाल रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर हेड स्ट्राइक पर थे। ट्रैविस हेड ने ओवर की शुरुआत चौके के साथ की। उसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर सिंगल ले लिया। वहीं तीसरी और चौथी बॉल पर मार्नस लाबुशेन ने फिर हर्षित को चौका मारा। ओवर की पांचवीं गेंद डॉट रही। लेकिन छठी पर मार्नस ने फिर चौका जड़ा और पूरे 4 रन बटोरे। इस तरह हर्षित राणा को 1 ओवर में 17 रन पड़े।
हर्षित राणा ने अब तक एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 13 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने 4.31 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 56 रन लुटाए हैं। पहली इनिंग्स में हर्षित अब तक सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज साबित हुए हैं।
कैसा चल रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 44.1 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक 4 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 11 रन की लीड है। ट्रैविस हेड 53 रन के स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं। उनके साथ मिचेल मार्श 2 रन पर नाबाद हैं। मार्नस लाबुशेन 64 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया के लिए 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं।