राधास्वामी सत्संग ब्यास में बने कोविड केयर सेंटर में मई के पहले सप्ताह में आक्सीजन प्लांट शुरू होने की संभावना है। इसके लिए उपकरण बाहर से बुलाए गए हैं। कोविड केयर सेंटर में फिलहाल होम आइसोलेशन में रखे जाने योग्य बिना लक्षण के पाजिटिव लोगों को भर्ती किया जा रहा है, लेकिन आक्सीजन प्लांट तैयार होने के बाद कुछ ऐसे मरीज भी लिए जाएंगे जिनको आक्सीजन की जरूरत है। इसे देखते हुए यहां 72 बेड आक्सीजन बेड के रूप में आरक्षित कर लिए गए हैं। यहां चार ब्लाक में दो ब्लाक में 36-36 बेड आरक्षित किए गए हैं।
कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी और आइडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि पहले चरण में 600 बेड तैयार किए गए हैं। यहां बुधवार तक 525 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। इसके साथ ही अब दूसरे चरण के रूप में 600 बेड और तैयार किए जा रहे हैं। इसका काम भी कुछ दिन में पूरा हो जाएगा। आक्सीजन प्लांट के लिए सीमेंट-कांक्रीट के फाउंडेशन बन चुके हैं। अब संबंधित कंपनी उपकरण लाकर स्थापित करेगी। दूसरी तरफ आरक्षित आक्सीजन बेड के लिए लाइन डालने का काम एक अन्य कंपनी को सौंपा है।