रामधुन के रंगीन लाइट एवं डीजे में महिला- पुरुष, युवक-युवती, हजारों- हजारों लोग खूब थिरके

0

जिले के कहलगांव शहर में कल रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा कल रात संपन्न हुआ ।

इस शोभायात्रा में रामधुन के डीजे और रंगीन लाइट में हजारों महिला- पुरुष, युवक- यवती, खूब थीरकें और राम नाम का नारे लगायें।

भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा के गीत पर लोग खूब ठुमके लगाएं।

शोभायात्रा में भारत के कई बड़े-बड़े तिरंगा झंडा लोग लहराते हुए जय हिंद ,भारत माता की जय , वंदे मातरम के नारे लगा रहें थें। साथ ही अन्य केसरिया झंडा, महावीर झंडा भी लोग लिए हुए थें।

शोभायात्रा में आगे आगे कई घोड़ों के साथ श्री राम भगवान ,सीता माता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी रथ पर सवार थें । वहीं विष्णु भगवान और लक्ष्मी माता जी भी दर्शाया गया । अस्त्र शास्त्र के साथ लोगों ने खूब खेलें।

शोभा यात्रा कहलगांव शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए कागजी टोला मैं संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन एलड मूड में थें। थाना प्रभारी श्रीकांत भारती, सीईओ सहित अन्य पुलिस प्रशासन यात्रा में साथ साथ थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here