रामनवमी पर भी पार नहीं लगी नैया, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ दोनों बनीं ड‍िजास्‍टर

0

‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ ये दोनों फिल्‍में सात दिनों में ही डिजास्‍टर बन गई हैं! 11 अप्रैल को ईद की छुट्टी के दिन दोनों फिल्‍में रिलीज हुईं। तब से अब तक वीकेंड मिलाकर इनके पास तीन-तीन छुट्ट‍ियों पर कमाई का मौका था। लेकिन आलम यह है कि ये फिल्‍में साथ मिलकर भी एक दिन में 5 करोड़ की कमाई नहीं कर पा रही हैं। इनकी नैया इस कदर डूबी है कि बुधवार को रामनवमी की छुट्टी के बावजूद इनके बिजनस में कोई बड़ा उछाल नहीं आया। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के करियर में जहां ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लगातार एक और फ्लॉप फिल्‍म बन गई है, वहीं अजय देवगन को सुपरहिट ‘शैतान’ के बाद यह बड़ा झटका लगा है।

अली अब्‍बास जफर के डायरेक्‍शन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्‍शन फिल्‍म है। ऐसा लगता है कि पर्दे पर वही पाकिस्‍तान, वहीं आतंकवाद और बेवजह के शोर से अब दर्शक ऊब चुके हैं। शायद यही कारण है कि जमकर प्रमोशन और 350 करोड़ के मेगा बजट में बनकर तैयार होने के बावजूद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को पहले दिन से ही बॉक्‍स ऑफिस पर निराशा झेलनी पड़ी है। जबकि दूसरी ओर, बीते कुछ साल में स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍में भी खूब बनी हैं। लिहाजा, अजय देवगन की ‘मैदान’ की तारीफ तो बहुत हो रही है, लेकिन कमाई ठन-ठन गोपाल है।

रामनवमी पर BMCM ने कमाए सिर्फ 2.50 करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 7वें दिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने देश में 2.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले इसने 2.40 करोड़ रुपये कमाए थे। यह दुखद है कि रामनवमी की छुट्टी के बावजूद बुधवार को फिल्‍म की कमाई में महज 10 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सिनेमाघरों की हालत ऐसी है कि फिल्‍म के शोज में 100 में से करीब 90 सीटें खाली जा रही हैं। बहरहाल, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने सात दिनों में कुल 48.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here