रामनिवास रावत के बाद कौन संभालेगा वन मंत्री का विभाग, अटकलों पर लग गया विराम

0

भोपाल: मध्य प्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास की हार के बाद उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंप दिया था। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। प्रदेश में उनके विभाग को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। उस पर भी अब विराम लग चुका है।

दरअसल, सीएम मोहन यादव विदेश प्रवास पर गए थे। लौटने के बाद मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर राज्यपाल ने रावत के इस्तीफा स्वीकार कर लिया। 12 दिन बाद रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर हुआ है। अब जब तक किसी और को इस विभाग का मंत्री नहीं बनाया जा रहा है तब तक यह विभाग मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास ही रहेगा। अब तक मोहन मंत्री मंडल में कुल 31 मंत्री हैं। नियमानुसार कुल 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं। अब आगे यह देखना होगा कि सीएम मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार करते हैं या नहीं।

सीएम के पास रहेगा विभाग

बता दें कि विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ है। चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत को कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने हराया है। बता दें कि 8 नवंबर को रामनिवास रावत ने बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली थी। सूत्रों का कहना है कि जब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होता या फिर किसी मंत्री को वन विभाग का प्रभार सौंपने के आदेश नहीं होते तब तक विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here