रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चिखलाबांध में एक विधवा महिला ने अपने वृद्ध ससुर के विरुद्ध दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाई। रामपायली पुलिस ने इस 36 वर्षीय महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके ससुर हीरालाल पिता रतीराम कुर्वे 75 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल वारासिवनी भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
आरोपी हीरालाल बीते कुछ दिनों से लगातार विधवा बहू से दुष्कर्म कर रहा था। 18 अप्रैल को यह महिला अपने पिता और मामा के साथ रिपोर्ट करने पुलिस थाना रामपायली आई। इस महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर रामपायली पुलिस ने महिला के ससुर हीरालाल कुर्वे 75 वर्ष के विरुद्ध धारा 376, 376(2)N, 294, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया हीरालाल को इस अपराध में गिरफ्तार करके उसे 19 अप्रैल को वारासिवनी की अदालत में पेश कर दिए। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल वारासिवनी से भिजवा दिया गया है।